राहुल गांधी, शशि थरूर और पीएम मोदी (File Photo)
तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम लोकसभा से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पार्टी के अंदर मतभेद की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि वो इसको लेकर पार्टी के अंदर बातचीत करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत पर कहा है कि वो चर्चा केवल सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से जुड़े मामलों पर थी। उन्होंने आगे कहा कि देश की सेवा के लिए वे हमेशा तैयार हैं।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के कांग्रेस को लेकर दिए बयान ने गुरुवार को सियासी हलचल पैदा कर दी। शशि थरूर ने पहली बार यह बात मानी है कि पार्टी नेतृत्व के कुछ नेताओं के साथ उनके मतभेद हैं। हालांकि इस दौरान वो किस बड़े नेता की बात कर रहे थे यह साफ नहीं है लेकिन उनके बयान की राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज हो गई है। थरूर ने कहा कांग्रेस, उसके सिद्धांत और कार्यकर्ता उनको बहुत प्रिय हैं।
तिरुवनंतपुरम में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि “मैं पिछले 16 सालों से कांग्रेस में काम कर रहा हूं। पार्टी के साथ मेरे कुछ मतभेद हैं, और मैं पार्टी के अंदर इस पर चर्चा करूंगा…आज मैं इस पर बात नहीं करना चाहता। मुझे मिलकर बात करनी है, समय आने दीजिए, फिर मैं इस पर चर्चा करूंगा”
शशि थरूर ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ चर्चा को लेकर कहा कि, “प्रधानमंत्री के साथ चर्चा केवल सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से जुड़े मामलों पर थी। जब देश के लिए कोई मामला उठता है, तो देश के साथ खड़े होना हमारी जिम्मेदारी है। जब देश को मेरी सेवा की जरूरत होगी, तब मैं हमेशा तैयार हूं।”
शशि थरूर को लेकर पहले से कयास लगाए जा रहे हैं कि वो पार्टी बदल सकते है, लेकिन थरूर की ओर से अभी तक इस पर कोई बयान नहीं आया है। अगर शशि थरूर भाजपा में शामिल होते हैं तो बीजेपी को बड़ा फायदा होगा।