इस्लामाबाद: पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके से 4 बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) आए दिन सुर्खियों में छाई रहती है। इस बार पाकिस्तान में उनके पहले पति ने भारत सरकार से गुहार लगाई है। सीमा हैदर के पहले पति लाम हैदर ने एक बार फिर अपने बच्चों को वापस भेजने की अपील की है।
गुलाम हैदर (Ghulam Haider) ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने भारत के प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई की ‘मेरे बच्चों को मुझे लौटा दिया जाए’ मुझे न तो सीमा से कोई लेना देना है न ही सचिन से मतलब है तो सिर्फ मेरे बच्चों से। साथ ही गुलाम ने धमकी भी दी है की अगर ऐसा न हुआ तो वे खुद को मार डालेंगे।
जारी किए गए वीडियो में गुलाम अहमद ने कहा कि सीमा मेरे चार बच्चों को लेकर भारत चली गई और आराम से रह रही है। दोनों देशों को ही नहीं पूरी दुनिया को पता है कि वह कैसे भारत गई है। सब कानूनों को उसने ताक पर रखते हुए बॉर्डर पार किया है। इसके बावजूद कोई सुनने को राजी नहीं है।
अगर ऐसा ही रहा तो वह किसी दिन खुदकुशी करने के लिए मजबूर हो जाएंगे, उनके सामने यही रास्ता बचेगा कि खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा लें। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि इस पर ध्यान दें, वह अपनी पुलिस को आदेश दें कि गैर कानूनी तरीके लाए बच्चों को वापस भेजें।
गुलाम हैदर ने सीमा हैदर पर बरसते हुए कहा कि वह कहीं भी रहे, उसे कोई मतलब नहीं है। सीमा को भारत सरकार जेल भेज दे या वो सचिन के साथ रहे, उसे फर्क नहीं पड़ता। वह सिर्फ अपने बच्चों को वापस चाहता है। गुलाम हैदर ने आगे कहा, में सरकार के लोगों को, जजों को अर्जियां लिखकर थक गए हैं। मेरी उम्मीद टूट गई है। मुझे अब ऊपरवाले का ही सहारा है इसलिए मैं इन दिनों लाहौर आया हूं।
बता दें, गुलाम हैदर लाहौर के दाता दरबार में पहुंचे जहां माथा टेक कर उन्होंने दुआ की, कि उनके बच्चे उनको मिल जाए। गुलाम हैदर ने ये भी कहा कि उनकी मां यानी बच्चों की दादी भी चारों बच्चों को याद करती रहती हैं। लगातार वह ये पूछती रहती हैं। कि बच्चे भारत से कब वापस आएंगे लेकिन वह कुछ नहीं बता पाते हैं क्योंकि नहीं जानते कि कब बच्चे आएंगे।