जी-7 समिट में पीएम मोदी के जाने पर संजय राउत ने साधा निशाना
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 समिट के लिए कनाडा गए हुए हैं। वहां उनका जोरदार स्वागत किया गया लेकिन शिवसेना यूबीटी गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि प्रधानमंत्री को कनाडा में आयोजित जी-7 समिट में शामिल होने के लिए हरगिस नहीं जाना चाहिए था। उनकी जगह कोई और होता तो शायद न जाता। उन्हें अपना नहीं तो कम से कम देश के सम्मान के बारे में सोचना चाहिए था। ऐसी जगह जहां उनको बुलाए जाने का विरोध किया जा रहा हो वहां वह किस मुंह से चले गए।
कनाडा में दो दिवसीय जी-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें पीएम मोदी को भी इनविटेशन दिया गया था। तीन देशों की यात्रा पर गए पीएम मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर साइप्रस से मंगलवार को कनाडा पहुंचे हैं। शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी को पहले इस बैठक में बुलाया ही नहीं गया था, बाद में बुला लिया गया। फिर भी वह चले गए।
शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए कनाडा जाने पर कहा है कि वह तो बेकार में ही चले गए। आज कल जी-7 सम्मेलन की क्या वैल्यू रह गई है। उस पर भी प्रधानमंत्री मोदी तो सम्मेलन में इनवाईटीज की लिस्ट में थे ही नहीं। पहले उन्हें न्यौता नहीं दिया जा रहा था। सबसे अंत में उन्हें इस सम्मेलन में बुलाया गया था। कनाडा की संसद में नेताओं ने शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी को बुलाए जाने का पुरजोर विरोध किया गया था। बाद में जो भी सहमति बनी कि उन्हें बुलाया गया।
संजय राउत ने कहा कि जहां देश के सम्मान की बात आती है तो उनको यह समझना चाहिए कि कहां जाना उचित और कहां नहीं। जिस देश में भरी संसद में आपके आने का विरोध किया जा रहा है वहां जाकर आपने अपना तो अपमान कराया ही, देश का सम्मान दांव पर लगा दिया। सबसे अंत में उनको बुलाया गया फिर भी वह चले गए।
जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कनाडा पहुंचे पीएम मोदी, ट्रंप से नहीं हो सकेगी मुलाकात
संजय राउत ने कहा कि देश में इतना बड़ा हादसा हो गया पहले उसे देखना चाहिए कि विदेश जाना जरूरी है। अहमदाबाद हादसे में पीड़ितों के आंसू तक नहीं सूखे हैं, अस्पतालों में चीख पुकार मची है। चिताएं अभी भी जल ही रही हैं, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री तक का निधन हो गया लेकिन हमारे प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर निकल गए।