कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (फोटो- सोशल मीडिया)
जकार्ता: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले पर अब कांग्रेस के भीतर से ही एक अलग सुर सुनाई दे रहा है। एक ओर जहां विपक्षी दल इस कदम पर अक्सर सवाल उठाते रहे हैं, वहीं वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने इसे लेकर हालात में सुधार का संकेत दिया है। हाल में एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर उन्होंने न केवल सरकार की रिपोर्ट को सही ठहराया, बल्कि कहा कि यदि इतने बड़े स्तर पर लोग चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं, तो यह इस बात का संकेत है कि जम्मू-कश्मीर में बदलाव आया है।
इंडोनेशिया की राजधानी में हुए एक प्रतिनिधिमंडल दौरे के दौरान जब 370 को लेकर सवाल हुआ, तो कांग्रेस नेता ने साफ कहा कि हम भारत का प्रतिनिधित्व करने आए हैं और यहां किसी राजनीतिक दल की भाषा नहीं बोल सकते। उनका मानना था कि जब देश की रिपोर्ट कुछ कह रही है, तो अंतरराष्ट्रीय मंच पर उसी स्वर में बात होनी चाहिए। इसी बात से संकेत मिला कि जम्मू-कश्मीर में आज हालात पहले से कहीं बेहतर हैं।
Jakarta, Indonesia: Member of the JD(U) MP Sanjay Kumar Jha led anti-terror delegation, Congress MP Salman Khurshid on his statement regarding praising the abrogation of Article 370 says, “After that decision, the government’s report indicates that the situation there has… pic.twitter.com/WKBs7aG7ei
— IANS (@ians_india) May 30, 2025
370 हटाने के फैसले को बताया सकारात्मक संकेत
कांग्रेस नेता की ओर से कहा गया कि सरकार की रिपोर्ट में कश्मीर में स्थिति सुधरने की बात कही गई है और उन्होंने भी वही बात दोहराई है। उन्होंने कहा कि अगर वहां चुनाव हुए और बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, तो यह एक बड़ा संकेत है कि बदलाव आया है। इस पर अलग-अलग दलों की अलग राय हो सकती है, लेकिन एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में जब अंतरराष्ट्रीय मंच पर बात होती है, तो वहां एक स्वर में बोलना होता है।
क्या BJP चलाएगी ‘घर-घर सिंदूर’ अभियान? डिप्टी सीएम ने किया बड़ा खुलासा, जानें क्या है पूरा मामला
विपक्षी खेमे में भी मच गया है हलचल
कांग्रेस नेता की इस टिप्पणी के बाद राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है। अन्य दलों ने इसे राहुल गांधी के रुख से उलट बताया है। वहीं दूसरी ओर कुछ नेताओं ने इसे राष्ट्रहित में लिया गया फैसला बताकर कांग्रेस के भीतर बढ़ते अंतर्विरोध का संकेत माना है। अब जब विपक्षी खेमे के नेता खुद हालात में सुधार मान रहे हैं, तो इस मुद्दे पर देश में नई बहस शुरू हो गई है।