अमित शाह (फोटो- सोशल मीडिया)
बेलगावी: संविधान निर्माता बी. आर. आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर आज यानी गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा में हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक जब बेल्लारी और राज्य में अन्य जगहों पर मातृ मृत्यु पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे, तभी कांग्रेस विधायक एच.सी. बालकृष्ण ने हस्तक्षेप किया और कहा कि वह एक प्रस्ताव लाना चाहते हैं।
इस पर कांग्रेस के कई विधायक आंबेडकर की तस्वीरें लेकर खड़े हो गए और नारे लगाने लगे। सदन में ‘जय भीम’, ‘हमें न्याय चाहिए’ और ‘अमित शाह को मंत्रिमंडल से हटाओ’ जैसे नारे लगाए गए जिसकी वजह से विधानसभा अध्यक्ष यू. टी. खादर को सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ी।
देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी दें कि, राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा था, ‘‘आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर कहना एक फैशन बन गया है। अगर उन्होंने इतनी बार भगवान का नाम लिया होता तो उन्हें स्वर्ग में जगह मिल गई होती।”
गृह मंत्री शाह के इस बयान के लिए विपक्षी दलों के नेताओं ने उनकी आलोचना की है। शाह ने कहा कि BJP को इस बात की खुशी हुई कि कांग्रेस आंबेडकर का नाम ले रही है लेकिन पार्टी को उनके प्रति अपनी वास्तविक भावनाओं के बारे में भी बोलना चाहिए।
देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि, आज उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने गृहमंत्री अमित शाह के संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर पर दिए गए बयान पर जमकर हंगामा काटा और नारेबाजी भी की। सपा सदस्य विधानसभा में डॉ. अंबेडकर की फोटो लेकर भी जा पहुंचे थे।
इस हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने अन्य सदस्यों से अपने -अपने प्रश्न पूछने की अपील की लेकिन किसी ने भी सवाल नहीं पूछा। इस दौरान सदन की कार्यवाही हंगामे के बीच भी जारी रही। (एजेंसी इनपुट के साथ)