गणेश विसर्जन के दौरान इसी ट्रक ने लोगों को रौंदा, फोटो- सोशल मीडिया
Ganpati Visarjan Accident: कर्नाटक के हासन में गणेस विसर्जन करने जा रहे लोगों पर एक ट्रक मौत बनकर टूट पड़ा। नाचते गाते विसर्जन को जा रहे लोगों पर ट्रक ने चढ़ाई कर दी। हादसे में जहां एक तरफ आठ लोगों की मौत हुई तो वहीं ढेरों लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इसी दौरान वह संतुलन खो बैठा और ट्रक श्रद्धालुओं की भीड़ में जा घुसा। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रक ड्राइवर को भी चोटें आई हैं और उसे हिरासत में ले लिया गया है। यह हादसा नेशनल हाईवे-373 पर हुआ और शुरुआती जांच में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है।
हादसे में जान गंवाने वालों में एक सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के पांच छात्र भी शामिल हैं। इन छात्रों की मौत की खबर से क्षेत्र में शोक का माहौल है। यह पर्व जहां खुशी का प्रतीक था, वहां अब पूरे गांव में मातम पसर गया है। कई लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।
घटना में घायल हुए 25 लोगों में से 18 को हासन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (HIMS) में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी सात लोगों का इलाज अलग-अलग निजी अस्पतालों में चल रहा है। डॉक्टरों की टीम लगातार मरीजों की स्थिति पर नजर रखे हुए है और कई घायलों की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से संवेदना प्रकट करते हुए सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना की।
Deeply shocked and anguished by the horrific incident in Hassan district where a speeding truck ran over a Ganesh Visarjan procession, killing 8 people and leaving over 25 seriously injured. Such reckless acts are unforgivable. My heartfelt condolences to the bereaved families… pic.twitter.com/8ftTEa8Uy4 — Shobha Karandlaje (@ShobhaBJP) September 12, 2025
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इस हादसे को भयावह बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी तरह खड़ी है। उन्होंने सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।
यह भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद, 26 सितंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा सुनवाई
घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट पर है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक से पूछताछ जारी है। प्रशासन ने हादसे की गहराई से जांच के आदेश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर है, और लोगों में इस हादसे को लेकर गहरा आक्रोश है।