भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद की हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर प्रेस कांफ्रेंस (डिजाइन फोटो)- नवभारत
नई दिल्ली : देश में एक बार फिर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद शेयर बाजार और तमाम उद्योगपतियों पर बड़ा असर दिखाई देने लगा है। रिपोर्ट आने के बाद आज सोमवार को जैसे ही शेयर बाजार खुला, इसका बड़ा असर देखने को मिला। इतना ही नहीं अडानी ग्रुप के शेरों में भी भारी गिरावट देखी जाने लगी। रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस पार्टी तथा अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने जिस तरह से सरकार पर निशाना साधा है, तो उसका जवाब देने के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद को सामने किया है।
रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट भारतीय शेयर बाजार को हिलाने की साजिश है। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट शनिवार को आई है और सोमवार को जैसे ही शेयर बाजार खुला इसका असर देखने को मिला। रवि शंकर प्रसाद ने भाजपा की ओर से सफाई देते हुए कहा कि सेबी चेयरपर्सन ने अपनी ओर से आरोपों का जवाब दे दिया है। ऐसे में अब इसको जानबूझकर मुद्दा बनाकर भारतीय अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाने की साजिश की जा रही है।
#WATCH | On the recent report of Hindenburg Research, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, “…After being rebuffed by the people of India, the Congress party, its allies and the toolkit gang have conspired together to usher in economic anarchy and instability in India? Hindenburg… pic.twitter.com/2BFRRfgbBm — ANI (@ANI) August 12, 2024
कांग्रेस कर रही टूलकिट का इस्तेमाल
रविशंकर प्रसाद ने इस पूरे मामले में कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि तीसरी बार सत्ता से बेदखल होने के बावजूद कांग्रेस वाले टूलकिट का इस्तेमाल करने से बाज नहीं आ रहे हैं। चुनाव में हारने के बाद अब कांग्रेस पार्टी देश में आर्थिक अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही है।
इसे भी देखें.. हिंडनबर्ग आरोपों पर इसीलिए JPC की मांग कर रही है कांग्रेस, सुप्रीम कोर्ट को लेना चाहिए संज्ञान
रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोर देकर कहा कि इस तरह की रिपोर्ट से भारतीय शेयर बाजार को हिलाने की कोशिश की जा रही है। आपने देखा होगा कि शनिवार को इस रिपोर्ट के आने के बाद तमाम तरह के कयास लगाए जाने लगे थे और इसका असर सोमवार को दिखाई दिया। शेयर बाजार खुलते ही तमाम शेयर गिरने लगे। उन्होंने आरोपी का जवाब अपने ही अंदाज में दिया और उन्होंने पार्टी और सरकार का पक्ष रखने की कोशिश की।
हिंडनबर्ग को देना है नोटिस का जवाब
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हिंडनबर्ग की पहली रिपोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था। इसको लेकर हिंडनबर्ग को भी भेजा गया था, लेकिन इस नोटिस का जवाब देने के बजाय हिंडनबर्ग फिर से आधारहीन आरोप लगा रहा है।
#WATCH | On the recent report of Hindenburg Research, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, “Today we want to raise some issues. Whose investment is there in Hindenburg? Do you know this gentleman George Soros who regularly runs propaganda against India…He is the main investor… pic.twitter.com/52B78GGFBC — ANI (@ANI) August 12, 2024
बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस पर आरोप
रवि शंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस हिंडनबर्ग में मुख्य निवेशक हैं। ये टूल किटगैंग का हिस्सा हैं। ये गैंग एको सोची समझी साजिश के तहत भारतीय अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाने की कोशिश कर रहा है, जिससे भारतीय शेयर बाजार अस्थिर हो जाए। आपने देखा होगा कि जब-जब ऐसी रिपोर्टें आती है तो भारतीय शेयर बाजार पर बड़ा असर पड़ता है।
इसे भी देखें…हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट से मचा बवाल, क्या ये है अदाणी को फंसाने की नई चाल