रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 30 मई दिन शुक्रवार को एक सख्त और साफ संदेश देते हुए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान ने दोबारा कोई हिमाकत की, तो इस बार भारतीय नौसेना भी पूरी ताकत के साथ जवाब देगी। गोवा में आईएनएस विक्रांत पर तैनात नौसेना के जवानों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि अब भारत आतंकी हमलों को हल्के में नहीं लेने वाला।
राजनाथ सिंह ने कहा कि अब तक जो हुआ, वह केवल वॉर्म-अप था। अगर पाकिस्तान फिर से कोई नापाक हरकत करता है, तो इस बार नेवी भी एक्शन में होगी, और फिर क्या होगा, ये खुद भगवान ही जानें।” उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद देशवासियों और सुरक्षाबलों के भीतर प्रतिशोध की भावना थी और यह केवल हमला नहीं, बल्कि भारत की गरिमा पर चोट थी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी तैयारियों में किसी तरह की ढिलाई न रखें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाला देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि भारत की धरती पर अगर कोई आतंकी हमला हुआ, तो उसे हम युद्ध का कार्य (Act of War) मानेंगे, और उसी भाषा में जवाब देंगे।”
रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि पाकिस्तान को अब यह समझ लेना चाहिए कि 1947 के बाद से जो वह आतंक का खेल खेल रहा है, उसका अब अंत हो चुका है। उन्होंने कहा, “भारत अब आतंकवाद से निपटने के लिए ऐसे तरीकों का इस्तेमाल करने से भी नहीं हिचकिचाएगा, जिनकी पाकिस्तान कल्पना भी नहीं कर सकता।”
ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेताया, बोले- हम और भी कुछ कर सकते थे…
राजनाथ सिंह ने यह भी बताया कि अब पूरी दुनिया भारत के आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदमों का समर्थन कर रही है और भारत के आत्मरक्षा के अधिकार को स्वीकार कर रही है। अंत में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय नौसेना की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय नौसेना हर चुनौती के लिए तैयार है, और देश को गर्व है कि उसके पास ऐसी सशक्त और समर्पित फौज है।