भारतीय ट्रेनों में लगेंगे कैमरे (सोर्स:-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे के खिलाफ इन दिनों लगातार चल रहे साजिशों के बीच रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एक्शन में आते हुए नजर आ रहे है। जहां केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने भारतीय रेलवे में कई सारे सीसीटीवी कैमरे लगाने का ऐलान किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को घोषणा की कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पटरियों और आस-पास के इलाकों में कैमरे लगाए जाएंगे।
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ट्रेनों में कैमरे लगाने की घोषणा करते हुए कहा कि भारतीय रेलवे के खिलाफ लगातार चल रहे साजिश पर नजर रखने के लिए ट्रेन के इंजन और बोगियों में भी कई कैमरे लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:-हरियाणा विधानसभा चुनाव: जुलाना में ‘आप’ का पहलवानी दांव, विनेश के सामने कविता दलाल ठोकेंगी दावेदारी
ट्रेन में कैमरे लगाने की घोषणा करते हुए वैष्णव ने कहा कि ट्रेन के इंजन और गार्ड कोच के आगे और पीछे के हिस्से और दोनों तरफ कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जानवरों से बचाव के लिए कोच और इंजन के आगे के हिस्से में लगाए गए कैटल गार्ड पर भी कैमरे लगाए जाएंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि अश्विनी वैष्णव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में कुछ ट्रेनों को पटरी से उतारने की साजिश का खुलासा हुआ है। कई अन्य मामले की बात करें तो कई सारी ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं और जांचकर्ताओं को संदेह है कि ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश रची गई थी।
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने आगे कहा कि कैमरे लगाने का ठेका तीन महीने के अंदर जारी कर दिया जाएगा। सभी ट्रेनों में कैमरे लगाए जाएंगे। वैष्णव ने कहा कि एक कॉमन डेटा सेंटर भी स्थापित किया जाएगा, जहां इन सभी कैमरों में रिकॉर्ड की गई वीडियो फुटेज को सेव किया जाएगा। इसके साथ ही वैष्णव ने कहा कि रेलवे प्रशासन विभिन्न राज्यों के पुलिस प्रमुखों से संपर्क कर उनसे पटरियों की सुरक्षा के लिए सतर्कता बढ़ाने का आग्रह कर रहा है।
ये भी पढ़ें:-ममता बनर्जी के साथ मीटिंग के लिए मान गए प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स, लेकिन रखी ये शर्त