राहुल गांधी, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Rahul Gandhi attack on Election Commission: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पर फिर से तीखा हमला किया। बेंगलुरु में आयोजित रैली में उन्होंने कहा कि वोट की चोरी संविधान के साथ विश्वासघात है और हमें हर स्थिति में संविधान की रक्षा करनी होगी। राहुल गांधी ने वोट अधिकार रैली में बताया कि संविधान हर नागरिक को वोट देने का हक देता है, लेकिन वर्तमान में देश की महत्वपूर्ण संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है और संविधान में हस्तक्षेप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान में गांधी, नेहरू और पटेल की सोच झलकती है। वक्त बदलने पर ऐसे कृत्यों की सजा मिलेगी।
राहुल गांधी ने रैली में कहा कि चुनाव आयोग मुझसे एफिडेविट मांग रहा है, जबकि मैंने संसद में संविधान पर हाथ रखकर शपथ ली है। आज जब देश की जनता हमारे वोटर डेटा को लेकर आयोग से सवाल कर रही है, तो चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट ही बंद कर दी है। राजस्थान और बिहार में खासकर आयोग की वेबसाइट को जानबूझकर बंद कर दिया गया है, क्योंकि वे जानते हैं कि अगर लोग इस डेटा के बारे में सवाल करने लगें, तो उनकी असली स्थिति सबके सामने आ जाएगी।
#WATCH | Bengaluru | At 'Vote Adhikaar Rally', Congress MP & LoP Lok Sabha, Rahul Gandhi says, "In yesterday's press conference, we have proved 100% that the Election Commission and the BJP have committed theft of votes…" pic.twitter.com/cExZnTzGm8
— ANI (@ANI) August 8, 2025
उन्होंने आगे कहा कि हमारी मांग है कि चुनाव आयोग हमें इलेक्ट्रॉनिक मतदाता सूची उपलब्ध कराए। कल मैंने यह साबित किया कि देश में वोटों की चोरी हुई है। अगर चुनाव आयोग हमें इलेक्ट्रॉनिक मतदाता सूची दे देता है, तो हम यह साबित कर सकते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री ने वोट चोरी करके अपनी सत्ता हासिल की है।
उन्होंने कहा कि यदि चुनाव आयोग हमें आंकड़े नहीं प्रदान करेगा, तो हम यह कार्य केवल एक नहीं, बल्कि 10, 20 या 25 सीटों पर भी कर सकते हैं। हमारे पास मतदान की पेपर कॉपी उपलब्ध है। आप इस तथ्य को छिपा नहीं सकते। एक ही मतदाता बार-बार वोट डाल रहा है। एक न एक दिन आपको विपक्ष का सामना करना पड़ेगा। हर चुनाव अधिकारी को इसे अच्छी तरह समझ लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें:- ISRO ने जारी की धराली की सैटेलाइट तस्वीरें, दिखा बर्बादी का खौफनाक मंजर, मलबे में तब्दील हुआ इलाका
यहां एक लोकसभा चुनाव चोरी हुआ है। यह कर्नाटक की जनता के खिलाफ एक गंभीर अपराध है। कर्नाटक सरकार को इस मामले की जांच करनी चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी होगी। उन आयोग के अधिकारियों से सवाल किए जाने चाहिए जिन्होंने वोटर लिस्ट में 15,000 फर्जी नाम शामिल किए हैं।
राहुल ने कहा कि आपको याद होगा कि कर्नाटक की सरकार गैरकानूनी तरीके से हटा दी गई थी, पैसा लेकर सत्ता छीन ली गई थी। मैं आपसे पूरी सच्चाई के साथ कहता हूं कि लोकसभा चुनाव भी धोखाधड़ी के जरिए छीना गया है। बीजेपी की सोच संविधान के खिलाफ है, लेकिन कांग्रेस के हर नेता और कार्यकर्ता संविधान की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।