राहुल का 'वोट चोरी' पर बड़ा दावा, रिजिजू का पलटवार (फोटो- सोशल मीडिया)
Rahul Gandhi Vote Theft Allegations BJP Counter: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा वोट चोरी के लगाए गए आरोपो पर बोलते हुए किरेन रिजिजू ने पलटवार किया है। मामले पर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने को भाजपा और चुनाव आयोग पर हरियाणा चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट में ‘ऑपरेशन सरकार चोरी’ का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की तरह बिहार में भी लोकतंत्र को मारने के लिए वोटर लिस्ट से नाम काटे गए। राहुल ने इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक लंबा प्रेजेंटेशन भी दिया। इस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल के दावों को उनकी विफलता छिपाने की कोशिश करार दिया।
राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में 25 लाख वोटों की चोरी हुई। उन्होंने सबूत के तौर पर एक प्रेजेंटेशन दिखाते हुए कहा कि ब्राजील की एक मॉडल ने 10 बूथों पर 22 बार वोट डाला। राहुल ने बिहार के 5 वोटरों को भी मंच पर बुलाया, जिन्होंने दावा किया कि चुनाव से ठीक पहले उनके नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह बिहार में भी दोहराया जा रहा है।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने फिर से अपनी विफलता छिपाने के लिए प्रेस वार्ता की है…पिछली बार एक महिला की तस्वीर टी-शर्ट पर छपवा कर उन्होंने इतना बोला था। उस महिला ने इसका विरोध किया। ऐसा नकली मुद्दा लेकर राहुल गांधी और… pic.twitter.com/R8bggh6ZBe — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2025
किरेन रिजिजू ने राहुल के समय पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में दो दिन बाद बिहार में पोलिंग है, लेकिन वे ध्यान भटकाने के लिए हरियाणा का मुद्दा ले आए हैं। उन्होंने कहा, “इससे साफ मालूम हो गया कि बिहार में कुछ बचा नहीं है।” रिजिजू ने राहुल के प्रेजेंटेशन को पूरी तरह ‘फर्जी’ बताया। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को गंभीर मुद्दों पर बात करनी चाहिए, ऐसी फिजूल की बातों पर समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। रिजिजू ने तंज कसा कि राहुल बोलते हैं एटम बम फटेगा, लेकिन उनका बम कभी फटता क्यों नहीं है?
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोप, चुनाव आयोग ने 15 प्वाइंट में किया पलटवार, बताया पूरा सच
केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर निजी हमले भी किए। उन्होंने कहा, “वे चुनाव के समय विदेश जाते हैं, सदन के समय विदेश जाते हैं। छिपकर थाईलैंड-कंबोडिया जाते हैं।” रिजिजू ने कहा कि राहुल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिन विदेशी महिलाओं का जिक्र किया, वे शायद वहीं से मिली प्रेरणा का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा भी 2004 में एग्जिट पोल हार गई थी, लेकिन हमने कभी रोना-धोना नहीं किया या चुनाव आयोग को गाली नहीं दी। उन्होंने कहा कि अगर वोटिंग में गड़बड़ी है तो कोर्ट जा सकते हैं, लेकिन राहुल को न्याय व्यवस्था में यकीन नहीं है।