(फोटो सोर्स एएनआई)
नई दिल्ली : केरल सरकार के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर भूस्खलन प्रभावित वायनाड को वित्तीय सहायता नहीं देने का आरोप लगाया है। उन्होंने मंगलवार को आरोप लगाते हुए कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र वायनाड को केंद्र सरकार से अभी तक वित्तीय सहयोग नहीं मिला है। उन्होंने संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि वायनाड को लेकर उनकी क्या कार्य योजना है।
हाल ही में हुए वायनाड लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गांधी को भारी अंतर से जीत मिली थी, जिसके बाद वे वायनाड से लोकसभा सांसद के तौर पर संसद पहुंच चुकी हैं। वायनाड के सांसद के रूप में प्रियंका ने हाल ही में भाई और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ यहां का पहला दौरा किया था।
संसद परिसर में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल, कि क्या उन्होंने केंद्र से वायनाड के लिए अतिरिक्त आवंटन की मांग की है, प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘अतिरिक्त धन की बात नहीं है। वायनाड के लोगों को केंद्र से वित्तीय सहायता ही नहीं मिली है। उन्हें बहुत कम सहयोग मिला है।” उन्होंने यह भी पूछा कि वे यह भी जानना चाहती हैं कि सरकार की वायनाड के लिए क्या कार्य योजना है।
बता दें कि इससे पहले केरल सरकार ने भी वायनाड में भूस्खलन पीड़ितों को सहायता न मिलने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राज्य सरकार ने कहा कि उसे केंद्र की ओर से राहत और पुनर्वास के लिए राज्य को आवंटित की जाने वाली राशि के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। बीते रविवार को केरल के एक मंत्री ने बताया कि केरल सरकार की ओर से भूस्खलन के बारे में सभी जानकारी दे दी गई हैं लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक इस बारे में कोई सूचना नहीं दी है कि इन आंकड़ों में कोई गलती थी या नहीं।
देश की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बता दें कि 30 जुलाई को वायनाड में भीषण भूस्खलन हुआ था जिससे यहां कई गांवों का नामोनिशान मिट गया था और लगभग 200 से भी ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। वायनाड के अट्टामाला के कुछ हिस्सों के साथ-साथ यहां के तीन गांवों पुंचिरीमट्टम, चूरलमाला और मुंडक्कई में भीषण तबाही मची थी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस आपदा में 231 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 47 लोग अभी भी लापता हैं।