प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (सौ. सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है जहां पर डोमनिका में उन्हें सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाएगा। इसके लिए डोमिनिका ने तैयारी कर ली है। यह खास तरह का सम्मान नरेंद्र मोदी को डोमिनिका द्वारा उनके कोरोना काल में दिए साथ और उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया जा रहा है। इस डोमिनिका में डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर के नाम से अवॉर्ड दिया जाएगा। बता दें कि, कोरोना काल में अपने काम के चलते प्रधानमंत्री मोदी के हिस्से में अब तक कई अवॉर्ड आ चुके है।
आपको बताते चलें कि, यह अवॉर्ड कैरीकॉम समिट CARICOM Summit के दौरान 19-21 नवंबर के बीच जार्जटाउन गुयाना में दिया जाएगा। बताया जाता है कि, कोरोना महामारी की दूसरी लहर में डोमिनिका में फैले कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए 70 हजार एस्ट्रेजेनेका वैक्सीन के डोज सप्लाई की थी।
इस कठिन घड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बड़े फैसले लिए थे, इसमें महामारी से जूझ रहे दूसरे देशों को वैक्सीन और दवाएं पहुंचाना भी शामिल था। पीएम मोदी के इस भरोसे को लेकर ही डोमिनिका राष्ट्रमंडल ने अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने का फैसला लिया है।
डोमिनिका गुयाना में भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान, डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर प्रदान करेगा। यह पुरस्कार कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका में उनके योगदान और भारत और डोमिनिका के बीच साझेदारी को मजबूत करने के प्रति उनके… pic.twitter.com/NGZ2iaVHAY — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2024
आपको बताते चलें कि,इस सम्मान का नाम डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर है, यह खास सम्मान कोरोना महामारी के दौरान डोमिनिका में उनके योगदान और भारत और डोमिनी के बीच साझेदारी को मजबूत करने के उनके समर्पण को और भी मजबूती देगा। यह सम्मान में 1967 में बनाया गया, यह डोमिनिका राष्ट्रमंडल के राष्ट्रपति द्वारा राज्य की ओर से दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है । डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर का बैज एक अंडाकार आकार का सुनहरा रंग का पदक है।
पदक की बाहरी रिंग पर उभरा हुआ डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर लिखा हुआ है। पदक के केंद्र में डोमिनिका के हथियारों का कोट दर्शाया गया है । हथियारों के कोट और बाहरी रिंग के आसपास का क्षेत्र काटा गया है। बैज शीर्ष पर लगी एक अंगूठी से लटका हुआ है, और एक पीले रिबन से लटका हुआ है जिसके केंद्र में काले रंग की पट्टी है जिसके बाहर की तरफ सफेद रंग की सीमा है।