
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को नए संसद भवन की कैंटीन में सांसदों के साथ दोपहर को भोजन किया। खास बात यह रही कि दलगत राजनीति को पीछे छोड़ विभिन्न दलों के सांसद इसमें शामिल हुए।
Delhi | Prime Minister Narendra Modi had lunch with MPs at Parliament Canteen today. pic.twitter.com/98F0IAa3dt — ANI (@ANI) February 9, 2024
बीजू जनता दल के सस्मित पात्रा, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन, तेलुगु देशम पार्टी के राम मोहन नायडू, बहुजन समाज पार्टी के रितेश पांडे और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन तथा हीना गावित सहित भाजपा के कुछ नेताओं ने मोदी के साथ दोपहर का भोजन किया। संसद का शीतकालीन सत्र शनिवार को समाप्त हो रहा है। अप्रैल-मई में संभावित लोकसभा चुनाव से पहले यह संसद का आखिरी सत्र है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं भी एक आम इंसान हूं। हमेशा एक प्रधानमंत्री की तरह नहीं रहता हूं और मैं भी लोगों से बात करता हूं। ऐसे में आज मेरा मन हुआ कि आप लोगों के साथ चर्चा करूं और खाना खाऊं। इस वजह से आप सभी को बुला लिया।

सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी सांसदों के साथ करीब एक घंटे तक कैंटीन में रहे। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। कैंटीन में सांसदों ने पीएम मोदी से उनके अनुभवों के बारे में पूछा तो उन्होंने (पीएम मोदी) निजी अनुभव और सुझाव शेयर किए।







