राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर
नई दिल्ली: लोकसभा 2024 का चुनाव सात चरणों में 1 जून को समाप्त होते ही एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने लगे। इस बीच चुनाव समापन के बाद राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पहली प्रतिक्रिया सामने आई । उन्होंने पत्रकारों और नेताओं पर कटाक्ष किया ।
प्रशांत किशोर सोशल मीडिया पर बेहद कम एक्टिव रहते हैं। Exit Poll रिजल्ट के बाद वे शनिवार यानी 1 जून को एक साल बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करके कई नेताओं और पत्रकारों पर निशाना साध गए।
प्रशांत किशोर ने क्या कहा
लोकसभा चुनाव 2024 के समापन के बाद जैसे ही अलग- अलग चैनलों ने एग्जिट पोल दिखाना शुरू किया। तुरंत ही प्रशांत किशोन ने पोस्ट कर लिखा- अगली बार चुनाव और राजनीति की बात हो तो अपना क़ीमती वक़्त ख़ाली बैठे फ़र्ज़ी पत्रकार, बड़बोले नेताओं और Social Media के स्वयंभू विशेषज्ञों की फ़िज़ूल की बातों और विश्लेषण पर बर्बाद मत करिए।
प्रशांत किशोर की क्या थी भविष्यवाणी
चुनाव के पहले प्रशांत किशोर ने कई इंटरव्यू में दावा था कि केंद्र में मौजूदा बीजेपी सरकार से जनता को कोई खास असंतोष नहीं है और न ही बीजेपी के अलावा कोई मजबूत विकल्प है। ऐसे में बीजेपी अपने पिछले प्रदर्शन को बरकरार रख सकती है। यही नहीं इसमें कुछ बढ़ोतरी भी हो सकती है। प्रशांत किशोर ने एक नेशनल टेलीविजन पर बातचीत में कुछ दिन पहले कहा था कि मुझे लगता है कि मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार वापस आ रही है।
2019 चुनाव में बीजेपी को मिली थी इतनी सीट
बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 350 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसमें से अकेले बीजेपी ही 303 सीटों पर बाजी मार ले गई थी। वहीं इस चुनाव में बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया था। अबकी बार बीजेपी कितनी सीट पर जीत दर्ज करेगी। बीजेपी की सरकार वापस आ रही है कि नहीं आ रही है। इसका पता तो चार जून को चुनाव परिणाम आने के बाद ही लग पाएगा।