
भूटान से लौटते ही हॉस्पिटल पहुंचे PM मोदी, दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक्शन तेज
Delhi Blast Latest Update: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए कार विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। इस धमाके में लगभग 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस बीच मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है। अब तक की जांच में यह सामने आया है कि इस विस्फोट का संबंध सोमवार को ही पकड़े गए फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़ा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। इस मॉड्यूल में कई डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से करीब 2900 किलो विस्फोटक बरामद हुआ था।
अब तक की जांच में यह संकेत मिले हैं कि इस मॉड्यूल का सदस्य डॉक्टर उमर मोहम्मद ने घबराहट में आकर इस घटना को अंजाम दिया। घायलों का दिल्ली के LNJP में इलाज चल रहा है। पीएम मोदी भी भूटान से लौट आए हैं और लौटते ही LNJP अस्पताल में घयलों से मिले। उन्होंने इससे पहले कहा कि इस हमले को अंजाम देने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। भूटान से वैश्विक संदेश देते हुए पीएम मोदी ने दोहराया कि दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके की जांच अब NIA को सौंप दी गई है। गृह मंत्रालय द्वारा सौंपी गई इस जांच के लिए NIA ने ADG विजय सखारे के नेतृत्व में 10 सदस्यीय एक विशेष टीम का गठन किया है। टीम को जैश मॉड्यूल से जुड़ी केस फाइलों की समीक्षा के लिए दिल्ली, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ समन्वय करना है।
यह भी पढ़ें:दिल्ली ब्लास्ट साजिश: 2 साल से विस्फोटक जमा कर रही थी JeM कमांडर डॉ. शाहीन, पूछताछ में कबूला
धमाके से तीन दिन पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने के आरोपी डॉ. आदिल अहमद को गिरफ्तार किया था। डॉ. आदिल सहारनपुर के फेमस मेडिकेयर अस्पताल में पिछले छह महीने से काम कर रहा था। सहारनपुर के एसपी सिटी ने पुष्टि की कि स्थानीय पुलिस ने नियमानुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद की और वे उसे ट्रांजिट रिमांड पर वापस ले गए।






