(डिज़ाइन फोटो)
नई दिल्ली: आज गुरुवार 19 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर में अपनी पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कल यहां पर वोटिंग हुई जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी की है। यहां पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना वोटिंग हुई है। उन्होंने यहां के कुछ राजनीतिक खानदानों पर हमला करते हुए कहा कि कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार हैं, लेकिन अब यह 3 खानदानों के शिकंजे में नहीं रहेगा। ये तीन खानदान हैं- कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी।
जानकारी दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया है। PM मोदी ने यहां कहा कि, “कुछ दिन पहले मैंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान ज़िम्मेदार हैं। तब से दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक ये लोग बौखलाए हुए हैं। इन तीन खानदानों को लगता है इनपर कोई कैसे सवाल उठा सकता है।इन्होंने जम्मू-कश्मीर को सिर्फ डर और अराजकता ही दी है। लेकिन अब जम्मू-कश्मीर इन तीन खानदानों के शिकंजे में रहने वाला नहीं है।”
यहां पढ़ें – जम्मू-कश्मीर की चिनाब घाटी में विधानसभा चुनाव को लेकर दिख रहा उत्साह
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi attends public rally in Srinagar, Jammu and Kashmir.
J&K will be voting for its 90-member assembly in three phases. The first phase of voting was held on September 18, the other two rounds will be held on September 25 and October 1.… pic.twitter.com/twjmWF1LZV
— ANI (@ANI) September 19, 2024
PM मोदी ने कहा कि यहां के तीन खानदानों ने रियत और कश्मीरियत दोनों को रौंदा है।ये अपने खानदान के अलावा किसी और को आगे आने ही नहीं देना चाहते। इन्होंने DDC,BDC और पंचायत के चुनाव को क्यों रोका। इनको लगता था कि इससे नए लोग सियासत में उभरेंगे।”
Unfortunately, these families believe that they have an inherent right to power and exploit the people.
They have given Jammu and Kashmir nothing but chaos and fear.
– PM @narendramodi #JammuKashmirWithModi
— BJP (@BJP4India) September 19, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद से, दहशतगर्दी से आजाद कराना है। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ साजिश करने वाली अब हर ताकत को हराना ही है। यहां के नौजवानों को, यहीं पर रोजगार के मौके दिलाना है और ये मोदी का इरादा है, यही मोदी का वादा है।
उन्होंने कहा, ‘‘आज देखिए, पूरे जम्मू-कश्मीर में स्कूल-कॉलेज आराम से चल रहे हैं। बच्चों के हाथ में कलम, किताबें और लैपटॉप हैं। आज स्कूलों में आग लगने की खबरें नहीं आती, बल्कि आज यहां नए स्कूल, नए कॉलेज, एम्स, मेडिकल कॉलेज और आईआईटी बनने की खबरें आ रही हैं।”
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने लोगों से चुनाव में BJP के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार जम्हूरियत, अमन और खुशहाली के लिए आपके बीच में हैं। पहले चरण के चुनाव के तहत जम्मू-कश्मीर में हुए मतदान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस ‘बंपर मतदान’ ने पत्थरबाजी और दहशतगर्दी की हमदर्द पार्टियों को खारिज कर दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘यहां की अवाम को मोदी की सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर की गारंटी पर पूर्ण विश्वास है।” प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान लोगों ने ‘मोदी-मोदी’, ‘खुशामदीद मोदी’ और ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारे लगाए, जिस पर मोदी ने उनका हृदय से आभार व्यक्त किया। चुनाव में जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किए जाने के प्रमुख मुद्दे पर भी मोदी ने अपना पक्ष रखा और कहा कि उन्होंने देश की संसद में कहा है कि जम्मू-कश्मीर फिर से राज्य बनेगा। उन्होंने कहा, ‘‘BJP ही इस प्रतिबद्धता को पूरा करेगी। हम जो कहते हैं, वह करते हैं।”
यहां पढ़ें – गुलाम अहमद मीर का दावा : राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लोग बड़ी संख्या में कर रहे हैं मतदान
जानकारी दें कि कि इससे पहले बीते 14 सितंबर को PM मोदी डोडा पहुंचे थे। यहां तब उन्होंने परिवारवाद, आतंकवाद, पत्थरबाजी, कश्मीरी पंडित और आर्टिकल 370 जैसे मुद्दों पर जनता को संबोधित किया था।
बता दें कि बीते बुधवार को जम्मू-कश्मीर में सात जिलों की 24 विधानसभा सीटों के लिए हुए पहले चरण के चुनाव में 61% से अधिक मतदान हुआ। आयोग ने कहा कि ये अस्थायी आंकड़े हैं और डाक मतपत्रों तथा दूरदराज के इलाकों से अंतिम रिपोर्ट आने के बाद इनमें वृद्धि हो सकती है। पहले चरण में सात जिलों के 24 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)