पीएम नरेन्द्र मोदी (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने पेरिस पैरालिंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से गुरुवार की दोपहर को मुलाकात करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मानित भी करेंगे।
पेरिस में आयोजित 2024 पैरालिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। भारत ने पहली बार किसी पैरालिंपिक में 29 पदक हासिल किए हैं। भारत की झोली में सात स्वर्ण, नौ कांस्य और 13 रजत पदक हैं। पदक तालिका में भारत 18वें स्थान पर रहा है। चीन ने 94 स्वर्ण के साथ कुल 220 पदक जीते हैं और अंक तालिका में शीर्ष पर है।
यह भी पढ़ें:– मोदी सरकार ने बुजुर्गों को दी सौगात, आयुष्मान भारत योजना के तहत फ्री में मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज
भारत ने पैरालंपिक खेलों में कुल 57 पदक जीते हैं। इनमें 16 स्वर्ण, 21 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं। 1960 में पैरालंपिक खेलों की शुरुआत के बाद से भारत ने अब तक 12 संस्करणों में भाग लिया है और पेरिस 2024 भारत का अब तक का सबसे सफल पैरालंपिक खेल रहा है। इससे पहले 2020 में भारत ने पैरालंपिक में 19 पदक जीते थे।
आपको बता दें कि 1972 से 2016 के बीच पैरालिंपिक में भारतीय खिलाड़ी सिर्फ 12 मेडल ही जीत पाए थे। लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में खेलो इंडिया गेम्स और टॉप्स जैसी योजनाओं के जरिए देश के कोने-कोने में छिपी प्रतिभाएं सामने आ रही हैं। इसके अलावा पीएम खुद बड़े आयोजनों से पहले और बाद में खिलाड़ियों से बात करते हैं। इससे उन्हें नई हिम्मत मिलती है। इसका असर एशियन गेम्स से लेकर कॉमनवेल्थ गेम्स और अब पैरालिंपिक तक देखने को मिल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस पैरालिंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से फोन पर बात की और उनके शानदार प्रदर्शन की तारीफ की। प्रधानमंत्री ने पैरालिंपिक खेलों के पदक विजेता हरविंदर सिंह, कपिल परमार, प्रणव सूरमा, सचिन सर्जेराव खिलाड़ी और धरमबीर से फोन पर बात की थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों का पदक जीतना देश के लिए सबसे बड़ा तोहफा है। उन्होंने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के पीछे कोचों के प्रयासों की भी तारीफ की थी।
यह भी पढ़ें:– अमेरिकी सांसद इल्हान उमर से मिले राहुल गांधी; कांग्रेस पर भड़क उठी बीजेपी, बढ़ेगा बवाल!