प्रधानमंत्री मोदी ने 77 फीट ऊंची भगवान राम की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया (फोटो- सोशल मीडिया)
PM Modi Unveils Lord Rama Statue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री संस्थान गोकर्ण परतगली जीवोत्तम मठ में कांसे से बनी भगवान राम की 77 फुट की मूर्ति का अनावरण किया। प्रधानमंत्री दक्षिण गोवा के कैनाकोना में श्री संस्थान गोकर्ण परतगली जीवोत्तम मठ के 550वें साल के जश्न ‘सार्ध पंचशतामनोत्सव’ के मौके पर मठ का दौरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गोवा दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ के 550वें वर्ष के उत्सव ‘सार्ध पंचशतामनोत्सव’ के अवसर पर कैनाकोना स्थित मठ के दर्शन करेंगे।
इस विशाल प्रतिमा को नोएडा के मशहूर मूर्तिकार राम सुतार के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है जिन्होंने गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाई थी। अयोध्या की मूर्ति की तरह ही इस प्रतिमा के चेहरे पर भी सौम्यता और दिव्यता साफ झलकती है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने न केवल प्रतिमा का अनावरण किया बल्कि रामायण थीम पार्क और संग्रहालय की भी नींव रखी। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने एक विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का भी जारी किया जो इस मठ के इतिहास को दर्शाता है।
मठ के सार्ध पंचशतामनोत्सव में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह संस्था बीते 550 वर्षों से समाज को दिशा दे रही है। उन्होंने कहा कि समय बदला और चुनौतियां आईं लेकिन सत्य और सेवा पर खड़ा यह मठ अपनी जगह से नहीं डिगा। पीएम ने जोर देकर कहा कि ऐसी संस्थाएं समाज को टिके रहने की शक्ति देती हैं। इस दौरान उन्होंने मठ में पूजा-अर्चना भी की। यह मठ सारस्वत ब्राह्मण समुदाय का एक सम्मानित केंद्र है जिसकी देशभर में 33 शाखाएं हैं और यह लोगों को नई राह दिखा रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘समय तेजी से फिसल रहा, मोदी सरकार हाथ पर हाथ…’ दिल्ली की मांओं का दर्द सुन भावुक हुए राहुल गांधी
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस मौके पर कहा कि जिस तरह अयोध्या में भव्य मंदिर बना है वैसे ही गोवा में यह दुनिया की सबसे ऊंची राम प्रतिमा स्थापित हुई है। उन्होंने इसे पर्यटन के लिहाज से बड़ा कदम बताया। वहीं स्थानीय लोगों और युवाओं में भी भारी उत्साह देखने को मिला। लोगों का कहना है कि गोवा को अक्सर केवल पार्टी डेस्टिनेशन माना जाता था लेकिन अब दुनिया हमारी संस्कृति को भी जानेगी। जो लोग अयोध्या नहीं जा पाए उनके लिए यह स्थान अब आस्था का बड़ा केंद्र बन गया है।