प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, (सोर्स- सोशल मीडिया)
Kaziranga Elevated Corridor Foundation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के कालियाबोर में हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की नींव रखी और दो अमृत भारत ट्रेनों को रवाना किया। अपने संबोधन में पीएम ने कांग्रेस को विकास विरोधी बताते हुए उसे अप्रासंगिक पार्टी करार दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के कालियाबोर में ₹6,957 करोड़ रुपये की लागत वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास किया। यह परियोजना न केवल क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि काजीरंगा नेशनल पार्क की सुरक्षा और कनेक्टिविटी के लिए भी मील का पत्थर साबित होगी। इसके साथ ही, पीएम ने असम के विकास को रफ्तार देने के लिए दो नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम ने कहा कि यह कॉरिडोर वन्यजीवों के संरक्षण और पर्यटकों की सुविधा के बीच एक बेहतर संतुलन स्थापित करेगा।
असम की धरती से पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव परिणामों का जिक्र करते हुए विपक्ष को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, “जीत मुंबई में हो रही है और जश्न काजीरंगा में मनाया जा रहा है।” हाल ही में मुंबई समेत महाराष्ट्र के बड़े शहरों में हुए मेयर और पार्षदों के चुनावों में भाजपा को मिले भारी जनसमर्थन पर खुशी जताते हुए पीएम ने कहा कि मुंबई जैसे दुनिया के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक ने भाजपा को रिकॉर्ड जनादेश दिया है। उन्होंने इसे जनता का भाजपा के सुशासन पर बढ़ता अटूट विश्वास बताया।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस मुंबई में कांग्रेस का जन्म हुआ था, वहां आज वह चौथे या पांचवें नंबर की पार्टी बनकर रह गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश का भरोसा खो दिया है क्योंकि उसके पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है। पीएम के अनुसार, कांग्रेस की ‘नकारात्मक राजनीति’ को देश पूरी तरह नकार रहा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो पार्टी खुद सिमट रही है, वह असम या काजीरंगा का भला कभी नहीं कर सकती।
Assam: PM Narendra Modi says, "Some people here are holding paintings and standing for a long time. You will get tired. Please give them to me, I will take them…" pic.twitter.com/Lmj9FELZGk — IANS (@ians_india) January 18, 2026
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देश के विभिन्न हिस्सों में भाजपा की चुनावी सफलताओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि बीते डेढ़ साल में जनता का भरोसा पार्टी पर लगातार बढ़ा है। उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां 20 वर्षों के शासन के बाद भी जनता ने भाजपा को रिकॉर्ड वोट और सीटें दी हैं। इसके साथ ही, उन्होंने दक्षिण भारत का जिक्र करते हुए बताया कि केरल की तिरुअनंतपुर में जनता ने पहली बार भाजपा का मेयर बनाकर सेवा का अवसर दिया है। पीएम ने कहा कि देश का वोटर अब केवल ‘गुड गवर्नेंस’ और ‘विकास के साथ विरासत’ चाहता है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का आज सिंगूर मिशन: ₹830 करोड़ की सौगात और 3 नई ‘अमृत भारत’ ट्रेनों से होगा चुनावी शंखनाद
काजीरंगा के साथ अपने व्यक्तिगत लगाव को साझा करते हुए पीएम मोदी ने इसे असम की आत्मा और भारत की जैव विविधता का अनमोल रत्न बताया। उन्होंने अपने पिछले दौरे के अनुभवों को याद करते हुए कहा कि काजीरंगा नेशनल पार्क में रात्रि विश्राम और एलीफैंट सफारी के दौरान उन्होंने इस क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को बहुत करीब से महसूस किया था। यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित यह धरती वीरों और टैलेंटेड युवाओं की है। उन्होंने गुवाहाटी में 10,000 कलाकारों द्वारा दी गई ‘बागुरुम्बा’ परफॉर्मेंस की भी सराहना की, जिसने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।