जम्मू-कश्मीर के कटरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कटरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान भारत में दंगे करवाने की साजिश कर रहा था, लेकिन देश अब हर साजिश का जवाब देने को तैयार है। उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि वह हमला सिर्फ लोगों पर नहीं, बल्कि इंसानियत और कश्मीरियत पर सीधा वार था। पीएम ने इसे गरीब की रोजी-रोटी और टूरिज्म को खत्म करने की नापाक कोशिश बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का असली इरादा जम्मू-कश्मीर में बढ़ रहे पर्यटन और रोजगार को खत्म करना था। उन्होंने कहा कि ये वही आतंकी मानसिकता है जिसने घाटी में स्कूलों को जलाया, अस्पतालों को तबाह किया और युवाओं के भविष्य को बर्बाद किया। अब कश्मीर के युवा खुद आतंक के खिलाफ खड़े हो रहे हैं और ये पूरी दुनिया के लिए एक सशक्त संदेश है कि अब आतंक की नहीं, विकास की आवाज गूंजेगी।
कटरा में दिखा पाकिस्तान को जवाब देने का संकल्प
प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान टूरिज्म का दुश्मन है क्योंकि उसे कश्मीर की प्रगति रास नहीं आती। बीते वर्षों में टूरिज्म के कारण स्थानीय लोगों को रोजगार मिला है, जिससे पाकिस्तान को जलन होती है। इसलिए उसने पहलगाम जैसे हमले को अंजाम दिया। लेकिन अब भारत चुप नहीं बैठेगा। पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता अब आतंक के खिलाफ पूरी ताकत से खड़ी है।
बेंगलुरु भगदड़: पहले इनकार फिर एक्शन में कर्नाटक सरकार, ACP-DCP सस्पेंड, आयोजक होंगे गिरफ्तार
ऑपरेशन सिंदूर से बदला पाकिस्तान का समीकरण
पीएम मोदी ने 6-7 मई की रात हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि इसने पाकिस्तान को उसकी सीमा में घुसकर जवाब दिया। आतंकियों की पनाहगाहें चंद मिनटों में मलबा बन गईं और भारत ने यह साबित कर दिया कि अब वो सिर्फ चेतावनी नहीं, कार्रवाई भी करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब पाकिस्तान को हर बार ऑपरेशन सिंदूर की याद उसकी हार के रूप में सताएगी। बता दें पीएम मोदी ने पाकिस्तान के द्वारा हुए आतंकी हमले की एक बार फिर निंदा करते हुए उसे चेताया है।