केरल में रैली को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी। इमेज-सोशल मीडिया
PM Modi Kerala Rally: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नगर निगम चुनाव में मिली जीत के सहारे भविष्य की रूपरेखा खींचने की कोशिश की। पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की रैली में तिरुवनंतपुरम में मिली जीत के लिए जनता को नमन किया। उन्होंने कहा कि तिरुवनंतपुरम से भाजपा की सरकार बनने की शुरुआत हो चुकी है। यह शहर आदर्श शहर बनेगा। उन्होंने 1987 में अहमदाबाद नगर निगम में मिली जीत का जिक्र करते हुए कहा कि तब से गुजरात के लोग भाजपा को मौका दे रहे हैं। सबरीमाला मंदिर में सोना चोरी की खबरों के बारे में कहा कि भाजपा सरकार आएगी तो इसकी जांच कराकर दोषियों को जेल में भेजा जाएगा।
मोदी ने तिरुवनंतपुरम में रैली को संबोधित करते हुए याद दिलाया कि गुजरात में भाजपा का आना लगभग चार दशक पहले एक शहर में जीत हासिल करने से शुरू हुआ था। केरल में भी ऐसा ही होगा। पीएम ने कहा कि 1987 से पहले भाजपा गुजरात में हाशिए पर पड़ी पार्टी थी और उसे शायद कोई मीडिया कवरेज मिलती थी। पीएम ने दावा किया कि दशकों से एलडीएफ और यूडीएफ ने तिरुवनंतपुरम की उपेक्षा की है, जिससे यह शहर बुनियादी सुविधाओं से वंचित रह गया।
पीएम ने लेफ्ट और कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा, वामपंथी और कांग्रेसी लगातार हमारे लोगों की जरूरतों को पूरा करने में विफल रहे हैं। वैसे, हमारी भाजपा टीम ने तिरुवनंतपुरम के विकास की दिशा में काम शुरू कर दिया है। मैं शहर के लोगों से कहना चाहता हूं कि विश्वास रखें! जिस बदलाव की लंबे समय से प्रतीक्षा थी, वह आखिरकार आने वाला है। तिरुवनंतपुरम पूरे देश के लिए आदर्श शहर बनेगा। मैं तिरुवनंतपुरम को भारत के सर्वश्रेष्ठ शहरों में एक बनाने के लिए पूरा समर्थन देता हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद नगर निगम का जिक्र कर कहा, 1987 में भाजपा ने पहली बार अहमदाबाद नगर निगम में जीती थी। ठीक वैसे ही जैसे पार्टी ने हाल में तिरुवनंतपुरम में जीत हासिल की। तब से गुजरात की जनता ने हमें सेवा करने का अवसर सौंपा है। हम दशकों से ऐसा करते आ रहे हैं। हमारी यात्रा गुजरात के एक शहर से शुरू हुई थी और इसी तरह केरल में भी हमारी शुरुआत एक शहर से हुई है। मेरा मानना है कि यह दर्शाता है कि केरल के लोग भाजपा पर भरोसा जताने लगे हैं। उसी तरह हमसे जुड़ रहे, जैसे कभी गुजरात के लोग जुड़े थे।
UDF and LDF: Full corruption, zero accountability. Full communalism, zero responsibility. pic.twitter.com/uJ5137AQof — Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2026
पीएम ने कहा कि तिरुवनंतपुरम नगर निकाय में उनकी पार्टी की जीत केरल को वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के भ्रष्ट शासन से मुक्त कराने के दृढ़ संकल्प की जीत है। हाल में हुए नगर निकाय चुनावों में तिरुवनंतपुरम में भाजपा को जीत मिली। पहली बार वह मेयर बनवाने में कामयाब रही। गुजरात पर 1987 में पहली बार अहमदाबाद के नगर निगम में भाजपा को जीत मिली थी। 1995 में पहली बार गुजरात में भाजपा की सरकार बनी। एक साल में सरकार गिर गई और फिर शंकर सिंह वाघेला की राष्ट्रीय जनता की पार्टी की सरकार बनी। जब 1998 में भाजपा की सरकार बनी तब से अब तक गुजरात में भाजपा सरकार है। एक भी चुनाव में उसकी हार नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने केरल को दी नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, बोले- अब केवल अमीर नहीं गरीबों के पास भी क्रेडिट कार्ड
पीएम नरेंद्र मोदी ने सबरीमाला के मुद्दे पर कहा, भगवान अयप्पा के प्रति पूरे देश के लोगों की अगाध आस्था है, लेकिन LDF सरकार ने सबरीमाला मंदिर की परंपराओं को नुकसान पहुंचाने में कमी नहीं छोड़ी है। अब यहां सोना चोरी होने की खबरें आ रहीं। मंदिर में से भगवान के पास से सोने की चोरी की खबरें हैं। मैं कहना चाहता हूं कि यहां भाजपा सरकार बनते ही आरोपों की पूरी जांच होगी। दोषियों की जगह जेल में होगी। यह मोदी की गारंटी है।