राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे (फोटो- संसद TV)
Parliament Session: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि विपक्ष की मांग थी कि प्रधानमंत्री खुद सदन में आकर अहम मुद्दे का जवाब स्वंय दें। लेकिन जब प्रधानमंत्री संसद परिसर में मौजूद हैं, फिर भी अगर वह सदन में नहीं आए, तो यह संसद का अपमान है। खरगे ने कहा कि हमने बार-बार मांग की थी कि प्रधानमंत्री खुद स्वंय जवाब दें। लेकिन वो सदन में ही नहीं आए। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री संसद में रहकर भी सदन में नहीं आते, तो यह सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है।
इससे पूर्व गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री अपने कार्यालय में मौजूद हैं। उन्होंने इस बात का जवाब तव दिया जब विपक्ष बार-बार यह सवाल उठा रहा था कि प्रधानमंत्री जवाब क्यों नहीं दे रहे। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार अहम मुद्दों पर चर्चा से बच रही है और प्रधानमंत्री सवालों से दूरी बना रहे हैं। वहीं इस मामले में सरकार ने कहा कि मंत्रियों के माध्यम से जवाब देना भी एक तरह की प्रक्रिया का हिस्सा है। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर खूब आक्रामक हो गया है और राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया।
विपक्ष के वॉकआउट पर सदन के अंदर संबोधन कर रहे गृह मंत्री शाह ने कहा कि वह हर बात का जवाब देने के लिए तैयार है फिर क्यों पीएम को बुला रहे हो। उन्होंने यहां तक कह दिया कि पहले मुझे तो सुन मैं ही काफी हूं पीएम अगर आयेंगे तो आपको ज्यादा तकलीफ हो जाएगी। इसी तरह के घमासान के बीच गृह मंत्री शाह ने अपना संबोधन दिया और विपक्ष के सभी सवालों को कोट करते हुए उन्होंने अपना भाषण पूरा किया।
यह भी पढ़ें: मैं जवाब दे रहा हूं, PM आएंगे तो आपको ज्यादा तकलीफ होगी; विपक्ष के हंगामे पर शाह
शाह ने सदन के अंदर ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए कहा कि, पहलगाम में हमारे देश के नागरिकों को धर्म पूछकर और चुन-चुन कर उनके परिवार के सामने ही मारा दिया, गृह मंत्री ने सभी दिवंगत नागरिकों परिवारों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की उन्होंने कहा ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब पाकिस्तान ने गोलीबारी की, तो इसमें कुछ नागरिक भी हताहत हुए, उनके परिजनों के प्रति भी हम गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं।