पीएम मोदी ने सांसदों के लिए 184 नए फ्लैटों का किया उद्घाटन, फोटो: सोशल मीडिया
New Flats for 184 MP’s: पीएम मोदी के हाथों मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का उद्घाटन कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे शुरू हुआ। इसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और किरेन रिजिजू भी शामिल हुए। सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार में गरीबों से लेकर सांसदों को भी घर मिल रहा है।
उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवासीय परिसर में सिंदूर का एक पौधा भी लगाया। इसके साथ साथ प्रधानमंत्री ने वहां काम करने वाले श्रमिकों से भी मुलाकात की और उनके योगदान की तारीफ की।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार हर नया फ्लैट लगभग 5,000 वर्ग फुट के कारपेट एरिया में बना है। इन फ्लैटों का डिजाइन ऐसा है कि सांसद अपने घर से ही अपने आधिकारिक और सार्वजनिक कार्य आसानी से कर सकेंगे। परिसर में सांसदों के आवास के साथ-साथ ऑफिस, कर्मचारियों के लिए आवास और इसके साथ ही एक सामुदायिक केंद्र भी शामिल है।
जानकारी दी गई कि इसका बुनियादी ढांचा आधुनिक मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। सभी इमारतें भूकंपरोधी हैं और उनमें आधुनिक संरचनात्मक सुरक्षा सुविधाएं मौजूद हैं। सिर्फ इमारतों की मजबूती ही नहीं बल्कि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था भी बेहद मजबूत है। यह परिसर सांसदों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार ये परिसर दिव्यांगजनों के लिए भी अनुकूल है।
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi says, “… Our MPs will face no issues in the new residences and will be able to focus more on their work… In these multi-storey buildings, more than 180 MPs will live together… Like I previously said, the rent of the ministries functioning… pic.twitter.com/o01GLjMIyB
— ANI (@ANI) August 11, 2025
यह भी पढ़ें: बंगाल की खाड़ी में बन रहा है लो प्रेशर, इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, जानें IMD अपडेट
फ्लैट्स के उद्घाटन से पहले सांसद मनोज तिवारी ने इसको सुंदर दिन के तौर पर तारीफ की। तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में गरीबों से लेकर सांसदों को भी घर मिल रहा है। भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भी तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने इसकी बहुत अच्छी तरह से निगरानी की हुई है। ये एक भव्य इमारत है और एक शानदार जगह है। यहां सांसद प्रभावी ढंग से काम कर सकेंगे। ये आवास समिति और प्रधानमंत्री मोदी का सराहनीय प्रयास है। समाजवादी पार्टी के सांसद अक्षय यादव ने फ्लैटों की गुणवत्ता की सराहना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हाउस कमेटी व सभी सांसदों को बधाई दी।