पीएम मोदी, (डिजाइन फोटो)
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो जाएंगे। उनके जन्मदिन को विशेष और यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में दिल्ली में एक भव्य ड्राइंग प्रतियोगिता तैयारी की जा रही है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य अब तक के सबसे बड़े ड्राइंग कंपटीशन के रूप में रिकॉर्ड कायम करना है, जिसमें अधिकतम संख्या में प्रतिभागियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस आयोजन का नेतृत्व दिल्ली सरकार करेगी।
भाजपा के संगठन मंत्री सुनील बंसल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जहां लोगों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। इसके लिए विस्तृत रूपरेखा दिल्ली सरकार तैयार करेगी। इस कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर के छात्र, आम नागरिक ही नहीं बल्कि अन्य स्थानों से भी प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे।
अपने जन्मदिन के अवसर पीएम मोदी मध्य प्रदेश के धार जिले में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी मंच से वे ‘स्वस्थ महिला, सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं के सम्मान और उनके स्वास्थ्य को लेकर परिवार व समाज में जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री महिलाओं को संबोधित भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को खास और यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा” आयोजित करेगी। इस दौरान पूरे देश के 75 बड़े शहरों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप, सेवा केंद्रों का संचालन और युवाओं को जोड़ने के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- PM Modi @75: पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम योगी लगवाएंगे 15 लाख पौधे, गांधी जयंती तक चलेगा सेवा पर्व
पार्टी का मानना है कि इन गतिविधियों के माध्यम से न केवल प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को विशेष बनाया जाएगा, बल्कि आम जनता तक सेवा, सहयोग और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश भी पहुंचेगा। भाजपा इस पहल के जरिए समाज के हर वर्ग से जुड़ने और लोगों को सामाजिक कार्यों में भागीदारी के लिए प्रेरित करने का प्रयास करेगी। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और खेल जैसे क्षेत्रों पर विशेष फोकस रहेगा, ताकि इसका सीधा लाभ जनता को मिल सके।