हमने मुलायम और प्रणब दा का सम्मान किया- पीएम मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)
PM Narendra Modi Attack Congress Party: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर गुजरात के केवडिया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रीय एकता दिवस के इस मौके पर पीएम मोदी ने परेड की सलामी ली और देश को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने सरदार पटेल की देशसेवा को याद करते हुए कांग्रेस पार्टी पर कई तीखे हमले किए। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर ‘राजनीतिक छुआछूत’ को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने इस कल्चर को खत्म किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सिर्फ एक परिवार को ही महत्व दिया गया और अन्य बड़े नेताओं का अपमान किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सरदार पटेल के अलावा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और राममनोहर लोहिया जैसी शख्सियतों का भी तिरस्कार किया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सोच और विचारधारा से अलग हर व्यक्ति और संगठन का अपमान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने सरदार पटेल और उनकी विरासत के साथ जो किया, वह सब जानते हैं।
पीएम मोदी ने बाबा साहब आंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जीते जी और उनके जाने के बाद भी उनका अपमान किया। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉक्टर लोहिया और जय प्रकाश नारायण जी के साथ भी ऐसा ही व्यवहार करने का आरोप लगाया। इस दौरान पीएम मोदी ने आरएसएस का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस साल आरएसएस के 100 साल पूरे हो रहे हैं, लेकिन संघ पर भी कैसे-कैसे हमले किए गए और षड्यंत्र रचे गए। पीएम ने आरोप लगाया कि एक पार्टी और एक परिवार के बाहर हर व्यक्ति और विचार को अछूत बनाने की कोशिश की गई।
यह भी पढ़ें: ‘पटेल आज हैरान हो जाते…’, जयंती पर कांग्रेस का BJP-RSS पर बड़ा हमला, कहा- भाजपा इतिहास बिगाड़ रही
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने देश को बांटने वाली इस राजनीतिक छुआछूत को खत्म किया है। उन्होंने कहा, ‘हमें गर्व है कि हमने सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाई। हमने बाबा साहब के पंचतीर्थ बनवाए।’ पीएम ने कहा कि दिल्ली में बाबा साहब का घर, जो महापरिनिर्वाण स्थल है, कांग्रेस के दौर में दुर्दशा का शिकार था, जिसे उनकी सरकार ने ऐतिहासिक मेमोरियल में बदला। उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ एक ही पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर म्यूजियम था, लेकिन हमने देश के सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को समर्पित पीएम म्यूजियम बनाया। पीएम ने आगे कहा, ‘हमने कर्पूरी ठाकुर जैसे जननायक को भारत रत्न दिया। पूरे जीवन कांग्रेस को समर्पित रहने वाले प्रणब दा को भारत रत्न दिया। विरोधी विचारवाले मुलायम सिंह यादव जी जैसे नेता को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया।’