M मोदी ने कानपुर में पाकिस्तान को दी चेतावनी (फोटो- सोशल मीडिया)
लखनऊ: कानपुर की धरती से प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि भारत अब जवाब देने में नहीं हिचकेगा। पीएम मोदी ने कहा कि हमने आतंकियों के ठिकानों को पाकिस्तान के भीतर सैकड़ों मील अंदर जाकर तबाह किया है और अब उनका स्टेट और नॉन-स्टेट का खेल नहीं चलेगा। उन्होंने कानपुरिया अंदाज में कहा, दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर में दिखाई गई सैन्य ताकत और स्वदेशी हथियारों की क्षमता पर भरोसा जताते हुए पीएम ने आत्मनिर्भर भारत की मजबूती का भी संदेश दिया।
कानपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने 47,600 करोड़ रुपये की 15 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने उत्तर प्रदेश की डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में बढ़ती भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि अब राज्य पारंपरिक उद्योगों से आगे बढ़कर रक्षा क्षेत्र की ताकत बन रहा है। ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों को आधुनिक कंपनियों में बदला गया है और अमेठी में अब AK-203 राइफल का निर्माण हो रहा है, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम है।
#WATCH | Kanpur, UP: Prime Minister Narendra Modi says, ” We got this strength from the vision of ‘Atmanirbhar Bharat’. There used to be a time when India depended on other nations for our security. We worked towards changing it. It is very important for our country to be… pic.twitter.com/bsKX9vAtTK
— ANI (@ANI) May 30, 2025
आतंक पर सीधा संदेश, भारत अब चुप नहीं रहेगा
कानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को सख्त शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि भारत अब वह देश नहीं जो हमले सहकर चुप बैठता था। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत की सैन्य रणनीति और स्वदेशी हथियारों की ताकत देखी है। ब्रह्मोस मिसाइल जैसी तकनीक ने यह साबित कर दिया है कि भारत अब टारगेट तय करके दुश्मन के घर में धमाके करने की क्षमता रखता है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पुंछ पहुंचे गृहमंत्री, गोलाबारी पीड़ितों से मुलाकात और जवानों का हौसला बढ़ाएंगे
डिफेंस सेक्टर में यूपी की मजबूत मौजूदगी
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश को डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का हब बताया। उन्होंने कहा कि एक समय था जब भारत रक्षा जरूरतों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था, लेकिन अब आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से यह स्थिति बदल रही है। कानपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों को अत्याधुनिक इकाइयों में बदला जा चुका है और अमेठी में AK-203 राइफल का निर्माण शुरू हो चुका है, जो भारत की सैन्य आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा बदलाव है।