पीएम मोदी, फोटो- IANS
PM Modi Arunachal Visit: प्रधानमंत्री द्वारा दी गई 13 विकास परियोजनाओं में दो प्रमुख जलविद्युत परियोजनाएं भी शामिल हैं। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकारों ने अरुणाचल और नॉर्थ ईस्ट को दशकों तक नजरअंदाज किया, जबकि भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में विकास को प्राथमिकता दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में जलविद्युत की अपार संभावनाएं हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए तातो-1 (186 मेगावाट) और हेओ (240 मेगावाट) नामक दो बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई है। इन परियोजनाओं पर कुल 3,700 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे और इन्हें नीपको (NEEPCO) व राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम के रूप में विकसित किया जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा, “अरुणाचल की यह भूमि केवल उगते सूरज की नहीं, बल्कि देशभक्ति के उगते जज्बे की भी धरती है। जैसे तिरंगे का पहला रंग केसरिया है, वैसे ही अरुणाचल का पहला रंग भी केसरिया है।” उन्होंने कहा कि यहां के लोग शौर्य, शांति और संस्कृति के प्रतीक हैं।
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारें अरुणाचल को इसलिए नजरअंदाज करती रहीं क्योंकि यहां लोकसभा की सिर्फ दो सीटें हैं। उन्होंने कहा, “कांग्रेस सोचती थी कि जब सीटें ही कम हैं, तो विकास में समय क्यों लगाया जाए। इसी सोच ने नॉर्थ ईस्ट को दशकों पीछे कर दिया।” उन्होंने दावा किया कि 2014 से पहले के 10 वर्षों में कांग्रेस सरकार ने सिर्फ 6,000 करोड़ रुपये टैक्स फंड के रूप में अरुणाचल को दिए थे, जबकि भाजपा सरकार के 10 सालों में यह राशि बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की प्रेरणा ‘‘वोट बैंक’’ नहीं, बल्कि ‘‘नेशन फर्स्ट’’ की भावना है। उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट के आठों राज्यों को भाजपा ‘अष्टलक्ष्मी’ के रूप में देखती है और इसलिए केंद्र सरकार ने इन राज्यों के विकास के लिए रिकॉर्ड स्तर पर निवेश किया है।
यह भी पढ़ें: पहले आप विदेशी छोड़िए…एक्शन की उम्मीद है प्रवचन की नहीं; PM Modi की अपील पर केजरीवाल का हमला
पीएम मोदी ने अपने दौरे के दौरान ईटानगर में छोटे व्यापारियों से भी संवाद किया और हाल में लागू हुए नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी पर उनकी प्रतिक्रिया सुनी। उन्होंने कहा कि यह नया टैक्स सिस्टम छोटे व्यापारियों के लिए फायदेमंद होगा और पारदर्शिता लाएगा।