अमित शाह और सीएम योगी काल भैरव मंदिर में (फोटो-सोशल मीडिया)
वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में 2 दिवसीय दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे हैं। मंगलवार को 4 प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ शाह काशी विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक करेंगे। इससे पहले सोमवार को उन्होंने काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीएम योगी के साथ अमित शाह सीधे काल भैरव मंदिर पहुंच गए। मंदिर में उन्होंने दर्शन-पूजन किया। इस दौरान एक पंडित ने गृह मंत्री की दंड से नजर भी उतारी।
मुंह छिपाकर हंसने लगे सीएम योगी
काल भैरव मंदिर के अंदर अमित शाह की नजर उतारने का वीडियो कैमरे में कैद हो गया-00। वीडियो में पंडित का फुर्ती से शाह के सिर के पास दंड फिरा रहा है। वहीं वीडियो में गृहमंत्री के पीछे खड़े होकर सीएम योगी यह नजारा देख रहे हैं। नजर उतारने का तरीका इतना फनी था कि सीएम योगी खुद को रोक नहीं पाए और मुंह छिपाकर हंसने लगे। इसके बाद उन्होंने हाथ उठाकर इशारा किया कि बस हो गया। अब नजर उतारने का यह वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।
आज जब अमित शाह और योगी जी काशी पहुंचे, तो जैसे ही पंडित जी ने अमित शाह जी को आशीर्वाद देना शुरू किया, योगी जी हँस पड़े और बोले, ‘बस, बस’
आप भी यह वीडियो देखें। pic.twitter.com/dSxCEGp7nL
— Dr Nimo Yadav 2.0 (@DrNimoYadav) June 23, 2025
पहलगाम हमले में NIA को बड़ी सफलता, एक आतंकी की हुई पहचान; लश्कर से जुड़ा तार
सेंट्रल जोनल की बैठक में क्या होगा?
वहीं आज अमित शाह के साथ मुख्यमंत्रियों में यूपी के अलावा मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के सीएम रुद्राभिषेक करेंगे। इसके बाद वाराणसी के ताज होटल में 25वीं सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक होगी। इस बैठक में गृह मंत्री के अलावा चारों सीएम व करीब 120 अधिकारी शामिल होंगे।
सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक में विकास, सड़क, सुरक्षा, परिवहन, बिजली, पानी, पर्यावरण, वन समेत राज्यों के बीच सीमा विवाद, राज्य सरकारों से जुड़े ऐसे मामले जो केंद्र सरकार के बिना नहीं सुलझ सकते। इन पर चर्चा होगी।