AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (फोटो- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के दिनों में तनाव के बीच अब शब्दों की जंग भी तेज हो गई है। एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ अंतरराष्ट्रीय दौरे से लौटे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान और वहां के मौलवियों पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान चीन की बैसाखियों पर चल रहा है, उसके हथियार, उसकी मदद और यहां तक कि उसकी राजनीति भी उधार की है। पाकिस्तानी मौलवियों की बयानबाजी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा मेरी फिक्र मत करो, मेरी शादी हो चुकी ह, और उन्हें उनके देश की असल परेशानियों पर ध्यान देने की नसीहत भी दी।
उन्होंने भारत की तरफ से सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया जैसे देशों में जाकर आतंकवाद के मुद्दे पर मजबूती से पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि किस तरह पहलगाम में लोगों का धर्म पूछकर गोली मारी गई और कैसे भारत आतंक का शिकार बना। इन मुलाकातों में पाकिस्तान की भूमिका को उजागर किया गया और कहा गया कि जब तक पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में नहीं डाला जाएगा, वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा।
पाक मौलवियों को खरी-खरी
प्रतिनिधिमंडल से लौटने के बाद उन्होंने उन पाकिस्तानी मौलवियों को निशाने पर लिया जो उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके देश में 40 फीसदी गरीबी, 9 फीसदी बेरोजगारी और 2 करोड़ से ज्यादा बच्चों की शिक्षा छूटी हुई है। पोलियो जैसी बीमारियां आज भी वहां हैं, लेकिन उन्हें इन समस्याओं की नहीं, बल्कि ओवैसी की फिक्र है। उन्होंने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा “मेरी शादी हो चुकी है, तुम फिक्र न करो।”
बिलावल भुट्टो पर भी हमला
असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के एक प्रमुख नेता पर भी निशाना साधा और कहा कि उनकी मां की हत्या आतंकवादियों ने की, फिर भी वह आतंकवाद के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलते। उन्होंने कहा कि उस हमले में उनकी मां के साथ 130 लोग मारे गए, लेकिन आज तक किसी को सजा नहीं मिली। बावजूद इसके, वह भारत के खिलाफ बोलने में लगे हुए हैं, जबकि अपने देश की स्थिति पर आंख मूंदे हुए हैं।