पीएम मोदी व अजित डोभाल (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इस बीच, एनएसए अजीत डोभाल पीएम मोदी से मिलने पहुंचे। यह मुलाकात प्रधानमंत्री आवास पर हुई। केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की रणनीति तैयार करने में जुटी है।
इस हमले के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार उच्चस्तरीय बैठकें कर रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यह दूसरा मौका है जब प्रधानमंत्री ने अजीत डोभाल से मुलाकात की है। यह बैठक राज्य सरकारों द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित करने से एक दिन पहले हुई है। यही वजह है कि इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।
पिछले कुछ दिनों में नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुखों के साथ कई उच्चस्तरीय बैठकें की हैं, जिससे लश्कर आतंकी समूह के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की चर्चा तेज हो गई है।
पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री ने डोभाल और जनरल चौहान से मुलाकात की थी और सशस्त्र बलों को भारत की सैन्य प्रतिक्रिया के ‘तरीके, लक्ष्य और समय पर फैसला करने की पूरी आजादी’ दी थी। इसके साथ ही कल गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश भी दिया है। जिससे पता चलता है कि भारत जल्द ही कुछ बड़ा करने जा रहा है।
प्रभावी नागरिक सुरक्षा के लिए 7 मई को पूरे देश में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन द्वारा बुलाई गई बैठक संपन्न हुई। पिछली बार इस तरह की ड्रिल 1971 में आयोजित की गई थी, जिस साल भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था।
#WATCH | Delhi | Several high-ranking officials, including DG Civil Defence and DG NDRF, arrive at the Ministry of Home Affairs for the meeting called by Union Home Secretary Govind Mohan regarding the conduct of mock drills for effective Civil Defence across the nation on 7th… pic.twitter.com/h7UfbPkMhm
— ANI (@ANI) May 6, 2025
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। इनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। 2019 के पुलवामा हमले के बाद यह भारत में सबसे भीषण आतंकी घटना थी, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इससे भी बर्बर यह था कि आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर गैर हिंदुओं को गोली मारी थी।