सीडीएस जनरल अनिल चौहान (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के हमले से जुड़ी कई जानकारियां सार्वजनिक की हैं। उन्होंने मंगलवार को पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि पाकिस्तान ने भारत के लिए 48 घंटे का प्लान बनाया था। उसे लगता था कि भारत 48 घंटे में घुटनों पर आ जाएगा। लेकिन उसकी योजना 8 घंटे में फेल हो गई। भारत ने ऐसा जवाब दिया कि वह दंग रह गया।
सीडीएस जनरल चौहान ने कहा, 10 मई की रात 1 बजे पाकिस्तान की योजना थी कि उसे 48 घंटे में भारत को घुटनों पर लाना है। उसने ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए जिसके चलते तनाव बढ़ गया। पाकिस्तान को लगा कि उसका ऑपरेशन 48 घंटे तक चलेगा। लेकिन जब भारत ने जवाब देना शुरू किया तो 8 घंटे में ही उसके होश उड़ गए।
उन्होंने बताया कि 10 मई के हमले के बाद जब भारत ने जवाब देना शुरू किया तो नूर खान, मुरीदके और रफीकी जैसे उसके एयरबेस तबाह हो गए। हालात बिगड़ने पर पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को फोन करके कहा कि इस्लामाबाद बातचीत के लिए तैयार है।
CDS पाकिस्तान को अहसास हो गया था कि अगर उसने लंबे समय तक ऑपरेशन जारी रखा तो उसे बड़ा नुकसान होगा। यही वजह है कि पाकिस्तान ने सीजफायर की बात कही। हम अपना काम कर चुके इसलिए हमने भी हामी भर दी।
#WATCH | Pune | Chief of Defence Staff (CDS) General Anil Chauhan says, “…On the 10th of May, at about 1 am, their (Pakistan) aim was to get India to its knees in 48 hours. Multiple attacks were launched and in some manner, they have escalated this conflict, which we had… pic.twitter.com/hBqlz912cU
— ANI (@ANI) June 3, 2025
आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तीन दिन बाद 10 मई को पाकिस्तान ने सीमा से सटे 26 इलाकों पर हमला किया। पाकिस्तान ने उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज एयरफोर्स स्टेशन को भी निशाना बनाने की कोशिश की। इसके अलावा एयरफोर्स स्टेशन के स्कूल और मेडिकल सेंटर को भी निशाना बनाया गया।
10 मई को रात करीब 1 बजे पाकिस्तान ने हाई स्पीड मिसाइल हमले किए। लेकिन भारत के अलर्ट एयर डिफेंस सिस्टम ने उसकी मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। वहीं, हिंदुस्तान ने पाकिस्तान के 7 एयरबेस तबाह कर दिए। जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत से सीजफायर करने की बात की।