शिमला: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मंगलवार को कुल्लू (Kullu) और मनाली (Manali) में बाढ़ तथा भारी बारिश (Flood Affected) से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान गडकरी के साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री विक्रमादित्य सिंह मौजूद रहे।
कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग NH-3 (पुराना NH-21) के बाढ़ से क्षतिग्रस्त खंडों का आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @SukhuSukhvinder जी और पूर्व मुख्यमंत्री श्री @jairamthakurbjp जी के साथ निरीक्षण किया। प्रदेश में 8 से 11 जुलाई तक हुई भारी बारिश के कारण ब्यास नदी में भारी… pic.twitter.com/bsLEiNtx9P — Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 1, 2023
केंद्रीय मंत्री ने इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया। गडकरी ने इसके बाद प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। बड़ी संख्या में प्रभावित लोगों ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष अपना पक्ष रखा। गडकरी ने दौरे के दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों के साथ भी बैठक की।
राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र के अनुसार, हिमाचल प्रदेश को 24 जून से शुरू हुए मानसून से 31 जुलाई तक की अवधि के दौरान पीडब्ल्यूडी को हुए 1,962 करोड़ रुपये के नुकसान समेत 5,692 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री ने हालांकि दावा किया है कि राज्य को करीब 8,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
Interacting with Media on the progress of NH projects in Himachal Pradesh. https://t.co/eAbvrjua2A — Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 1, 2023
हाल में आई बाढ़ से कुल्लू और मनाली जिलों को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। वहीं बड़ी संख्या में एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी की सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाले क्षतिग्रस्त पुलों को ठीक करने के लिए ‘सेतु भारतम योजना’ के तहत 300 करोड़ रुपये की राशि दी है। (एजेंसी)