
File Photo
गाजियाबाद: दिल्ली (Delhi) के बाद अब गाजियाबाद (Ghaziabad) में निर्भया कांड (Nirbhaya case) हुआ है। दिल्ली की युवती से गाजियाबाद में अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म (Gang-Raped) करने का मामला सामने आया है। यही नहीं युवती के गुप्तांग में लोहे की रॉड डाल दी, दरिंदों ने युवती को बोरी में भरकर सड़क पर फेंक दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
दिल्ली से सटे गाजियाबाद से सनसनीखेज खबर सामने आई है। गाजियाबाद के ननंदग्राम इलाके में एक युवती को पांच लोगों ने कार से अपहरण कर लिया और दो दिन तक सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने पीड़िता के गुप्तांगों में लोहे की रॉड भी डाली। बाद में उसे बोरी में भरकर आश्रम रोड के पास फेंक कर फरार हो गए। फिलहाल पीड़िता दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है।
दिल्ली की लड़की ग़ाज़ियाबाद से रात में वापिस आ रही थी जब उसे ज़बरन गाड़ी में उठा ले गए। 5 लोगों ने 2 दिन बलात्कार किया & उसके गुप्तांगों में रॉड घुसाई। सड़क किनारे बोरी में मिली तब भी रॉड उसके अंदर थी। अस्पताल में ज़िंदगी के लिए लड़ रही है। SSP ग़ाज़ियाबाद को नोटिस इशू किया है! — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 19, 2022
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती दिल्ली के नंदनगरी इलाके की रहने वाली है वह नंदग्राम इलाके में अपने भाई के यहाँ आई थी। लौटते समय कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी युवती के पूर्व से ही परिचित हैं। इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में गाजियाबाद पुलिस को नोतिज जारी किया है।






