
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नववर्ष 2025 की पूर्व संध्या पर भारत के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं और सभी को शांति, समृद्धि और व्यक्तिगत विकास से भरा साल होने की कामना की है।
बिरला द्वारा 31 दिसंबर को साझा की गई आधिकारिक विज्ञप्ति में उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाला साल सभी नागरिकों के लिए खुशी और उत्साह लेकर आएगा, साथ ही उनके संकल्प पूरे होंगे।
बिरला ने कहा, “मेरे प्यारे देशवासियों, मैं आप सभी को नववर्ष 2025 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। नववर्ष आपके और आपके प्रियजनों के जीवन में नई खुशियां और नया उत्साह लेकर आए। मुझे उम्मीद है कि इस साल के आपके सभी संकल्प पूरे होंगे।”
बिरला ने संविधान दिवस के महत्व पर भी प्रकाश डाला, जिसे पूरे देश में हर साल मनाया जाता है। उन्होंने नागरिकों से भारत के संविधान के बारे में अपनी समझ को गहरा करने का संकल्प लेने का आग्रह किया, इसके आदर्शों और मूल्यों के महत्व पर जोर दिया। बिरला ने कहा, “भारत के संविधान को पढ़ें, इसके आदर्शों और मूल्यों को समझें और उन्हें अपने जीवन में अपनाएं।”
उन्होंने देश की प्रगति को दिशा देने में संविधान की केंद्रीय भूमिका पर जोर दिया। अपने संदेश में बिरला ने नए साल में राष्ट्रीय उन्नति के महत्व पर भी विचार किया। उन्होंने नागरिकों को अपने संकल्पों को राष्ट्रीय प्रगति के बड़े लक्ष्य के साथ जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, “नए साल में हम अपनी प्रगति के लिए जो भी योजनाएं बनाएं, हमें निश्चित रूप से अपने राष्ट्र की उन्नति को ध्यान में रखना चाहिए।”
देश की लेटेस्ट जानकारी से अपटूडेट होने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
पिछले साल के अधूरे रह गए संकल्पों को संबोधित करते हुए बिरला ने प्रोत्साहन के शब्द कहे। उन्होंने कहा, “अगर पिछले साल का कोई संकल्प अधूरा रह गया है, तो निराश होने के बजाय, उसे पूरा करने के लिए नए सिरे से प्रयास करें।” उन्होंने लोगों से नए साल को आशावाद और नए दृढ़ संकल्प के साथ मनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “यह नव वर्ष आपके जीवन में शांति, खुशी और समृद्धि लाए।” उन्होंने भारत के लोगों को एक सफल और संपूर्ण वर्ष की शुभकामनाएं दीं।






