मोनोरेल में आई खराबी (Image- Social Media)
Mumbai Monorail Rescue: मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस बीच, बिजली सप्लाई बाधित होने से मोनोरेल हवा में लटक गई है। इस दौरान यात्री ट्रेन के अंदर ही फंस गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए, क्रेन की मदद से अंदर फंसे यात्रियों को निकाला गया। फिलहाल, बचाव अभियान चल रहा है।
मुंबई मेट्रो प्रशासन ने बताया था कि मैसूर कॉलोनी स्टेशन के पास एक मोनोरेल ट्रेन की बिजली आपूर्ति में मामूली समस्या आ गई है। हमारी संचालन और रखरखाव टीमें मौके पर मौजूद हैं और इसे जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रही हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि यह घटना ओवरलोडिंग की वजह से हुई है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी घटना के कारण पर कोई बयान नहीं आया है। आज बारिश की वजह मुंबई में लोकल ट्रेन बंद है। इस वजह से मोनोरेल वालों को ज्यादा लोगों को टिकट देना पड़ा और ओवरलोड की वजह से मनोरेल बंद हो गई।
सीएम फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि किसी तकनीकी कारण से चेंबूर और भक्ति पार्क के बीच एक मोनोरेल फंस गई है। एमएमआरडीए, अग्निशमन विभाग और नगर निगम समेत सभी एजेंसियां मौके पर पहुँच गई हैं। सभी यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसलिए किसी को भी चिंता या घबराहट की ज़रूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। मैं सभी से धैर्य बनाए रखने का अनुरोध करता हूं। मैं एमएमआरडीए आयुक्त, नगर आयुक्त, पुलिस और सभी संबंधित एजेंसियों के संपर्क में हूं। इस घटना के कारणों की भी जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें- जिमलगट्टा आश्रमशाला के 9 शिक्षकों पर 423 छात्रों का जिम्मा, खतरे में छात्रों का शैक्षणिक भविष्य
गौरतलब है कि इससे पहले भी मोनोरेल इसी तरह हवा में रुक चुकी है। पिछली घटनाओं की बात करें तो 15 मार्च 2015 और 12 अगस्त 2019 को मोनोरेल में बिजली कटौती और तकनीकी गड़बड़ियों के कारण फंस चुकी है। आज की घटना में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। यहां फायर ब्रिगेड की टीम ने लोगों का राहत बचाव किया। साथ ही MMRDA ने भी इसको लेकर जांच का आश्वासन दिया है।