फाइल फोटो
खंडवा [ओम्कारेश्वर] : मुंबई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले तीसरे आरोपी की तलाश में महाराष्ट्र की पुलिस खंडवा के ओंकारेश्वर पहुंची है, इस मामले में हरियाणा के रहने वाले गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश के धर्मराज राजेश कश्यप (19) को पहले ही गिरफ्तार किया जा चूका है।
पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वालों में से दो को तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन तीसरा आरोपी शिवा अब भी फरार है। उसी की तलाश में टीम खंडवा जिले के ओंकारेश्वर पहुंची है, इसके पहले क्राइम ब्रांच की टीम उज्जैन भी पहुंची थी। मुंबई पुलिस को सुराग लगा था, कि आरोपी छिपने के लिए ओंकारेश्वर और उज्जैन जैसी धार्मिक व भीड़भाड़ वाली जगह को चुन सकता है। इसीलिए मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम फरार आरोपी को तलाशने ओंकारेश्वर पहुंची है।
इसे भी पढ़े : बाबा सिद्दीकी के हत्यारे को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, जांच रिपोर्ट में सामने आई अहम सच्चाई
बताया जा रहा है, कि महाराष्ट्र की बार्डर के पास ही ओंकारेश्वर है। हजारों लोगों का यहां प्रतिदिन आना-जाना लगा रहता है। मुंबई पुलिस को आशंका है, कि बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाला फरार आरोपी शिवा ओम्कारेश्वर में छिपा है। हालांकि पुलिस को अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा है, क्राइम ब्रांच का पूरा मूवमेंट सिक्रेट रखा गया है।
बता दें, कि आरोपी की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच लगातार जुटी हुई है। ओम्कारेश्वर पहुंचकर क्राइम ब्रांच की टीम ने मान्धाता थाना पुलिस से जानकारी लेकर नगर में स्थित होटल, धर्मशाला तथा अन्य जगहों पर पड़ताल की है। महाराष्ट्र पुलिस ने आशंका जताई है, कि ओम्कारेश्वर नगर महाराष्ट्र का सीमावर्ती क्षेत्र है, ऐसे में आरोपी को छिपने के लिए यह जगह सहूलियत भरी हो सकती है। यही कारण है, जो क्राइम ब्रांच की टीम ने नर्मदा किनारे बनी धर्मशालाओं तक में जाकर शिवा की तलाश की है।
इसे भी पढ़े : BJP नेता ने सलमान खान को दी नसीहत… कहा, आपको बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए
हालांकि स्थानीय पुलिस ने अभी इन सब बातों को लेकर किसी तरह का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन यह माना जा रहा है, कि खंडवा, ओम्कारेश्वर तथा हरदा के आसपास लगे बिश्नोई बाहुल्य क्षेत्रों पर भी क्राइम ब्रांच की नजर है और वह लगातार मूवमेंट कर रही है ताकि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके। आरोपी को तलाशने में पुलिस एड़ी चोटी का जोर लगा रही।