जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुन खरगे
Monsoon Session 2025: राज्यसभा में मानसून सत्र की शुरुआत होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष में जोरदार तकरार देखने को मिली है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जहां पहलगाम हमले को लेकर सवाल उठाए तो वहीं जेपी नड्डा ने उनके बयान पर जोरदार पलटवार किया। मल्लिकार्जुन खरगे ने पूछा कि आज तक पहलगाम के आतंकवादियों को पकड़ा नहीं गया है। उन्होंने कहा कि सभी दलों ने सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया है। सरकार को हमें बताना चाहिए कि क्या हुआ है। साथ ही ट्रंप के दावे और खुफिया विफलता पर भी सवाल खड़े किए।
वहीं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने उनके बयान पर जोरदार पलटवार करते हुए उस समय कांग्रेस ने सरकार को बिना किसी शर्त के समर्थन दिया था। उन्होंने कहा कि ऐसा ऑपरेशन आजादी के बाद कभी नहीं हुआ।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैंने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर नियम 267 के तहत नोटिस दिया है। उन्होंने पूछा कि आज तक आतंकवादियों को क्यों पकड़ा या बेअसर नहीं किया गया है।
सभी दलों ने सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया है। सरकार को हमें बताना चाहिए कि क्या हुआ है। कांग्रेस नेता ने जम्मू-कश्मीर के एलजी ने बयान दिया था कि खुफिया विफलता थी। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने 24 बार दावा किया है कि युद्धविराम केवल उनके हस्तक्षेप की वजह से हुआ।
इसके बाद राहुल गांधी ने सदन के बाहर मीडिया बातचीत में कहा कि सवाल यह है कि रक्षा मंत्री को सदन में बोलने की अनुमति है, लेकिन विपक्षी सदस्यों, जिनमें मैं भी शामिल हूं, जो विपक्ष का नेता हूं, को बोलने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि ये एक नया दृष्टिकोण है, परंपरा कहती है कि अगर सरकार की तरफ के लोग बोल सकते हैं, तो हमें भी बोलने की जगह दी जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें- ‘विजयोत्सव है संसद का मानसून सत्र’, PM मोदी बोले- दुनिया ने देखी भारत की ताकत
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की लापरवाही के कारण आतंकवादी देश में घुस आए और निर्दोष लोगों की हत्या कर भाग गए। प्रधानमंत्री मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए।