दिल्ली में बुधवार को हुई भारी बारिश (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: अगर आप भी दिल्ली एनसीआर में रह रहें हैं तो सावधान हो जाइए! क्योंकि मौसम विभाग ने बुधवार को भारी बारिश के बाद अलर्ट जारी किया है। 31 जुलाई की शाम हुई झमाझम के बाद दिल्ली करीब-करीब जलमग्न हो चुकी है। सड़कों पर जाम है और तमाम लोग रास्ते में फंसे हुए हैं। मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए बारिश का अनुमान जताया था जिसके दूसरे ही दिन बारिश ने हड़कंप मचा दिया है।
बीते कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में हो रही उमस भरी गर्मी से बुधवार को राहत मिल गई। लेकिन यह बारिश राहत के साथ-साथ आफत का सबब बनकर आई है। बुधवार यहां बारिश तो तेज हुई है लेकिन दिल्ली की सड़कों पर वाहनों की रफ्तार मध्यम पड़ चुकी है। लेकिन गलियां जलमग्न हैं और बारिश अभी भी जारी है। वहीं गुरुवार को और भारी वर्षा की संभावना है। जिसके चलते मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
#WATCH | Delhi: Heavy rain lashes parts of the national capital; visuals from Parliament. pic.twitter.com/51X7uu3wAO
— ANI (@ANI) July 31, 2024
आई एमडी के अलावा स्काई मेट वेदर ने भी दिल्ली एनसीआर और आस-पास के इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है। स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने एक एक्स पोस्ट में बताया है कि अगले 24 घंटे में दिल्ली, पंजाब हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
#Punjab #Haryana #Delhi North #Rajasthan and West #UttarPradesh to receive good #Rain during the next 24 hours. Enjoy the #Monsoon. #DelhiRains @SkymetWeather @JATINSKYMET pic.twitter.com/Hx5c7uSVd3
— Mahesh Palawat (@Mpalawat) July 31, 2024
बुधवार की बारिश ने दिल्ली और आस-पास के किसानों को राहत पहुंचाई है। ख़रीफ की फसलों मुख्यतः धान की रोपाई लगभग हो चुकी है। लेकिन उसके बाद से किसान लगातार ऐसी बारिश का इंतज़ार कर रहे थे। जिन्हें बारिश के बाद सुकून मिल गया है।
इससे पहले मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कई बार पूर्वानुमान लगाए थे। लेकिन कई बार वह ग़लता साबित हुए हैं। मौसम इस बार भी मौसम विभाग ने मंगलवार, बुधवार और गुरुवार के लिए बारिश की संभावना जताई थी। हर बार की तरह लोगों को लगा कि पूर्वानुमान ग़लत साबित हो सकता है। लेकि बुधवार को आई बारिश नें मौसम विभाग को सही साबित कर दिया है। यही वजह है कि गुरुवार के लिए जारी किए गए अलर्ट के चलते दिल्ली वासियों में दहशत है।