आम से भरा ट्रक पलटा (सोर्स- सोशल मीडिया)
Accident in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के अन्नामया जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। आम से लदा एक ट्रक पलटने से नौ मजदूरों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। यह भीषण हादसा रविवार रात कडप्पा शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर पुलमपेटा मंडल के रेड्डी चेरुवु कट्टा में हुआ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, झील किनारे ट्रक के पलटते ही ट्रक में आमों के ऊपर बैठे मजदूर आमों के भारी ढेर के नीचे दब गए। बताया जा रहा है कि आमों का वजन 30-40 टन था, जिसके नीचे दबकर मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में मरने वालों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं।
9 में से आठ मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को तुरंत राजमपेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक और मजदूर की मौत हो गई। वहीं, कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए कडप्पा के रिम्स अस्पताल भेजा गया है। वहीं, एक की मौत हो गई है।
दुर्घटना में बाल-बाल बचे ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि सामने से आ रही एक कार से बचने की कोशिश में उसने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद वह पलट गया। सभी मज़दूर राजमपेट मंडल के एसुक्पल्ली और आस-पास के गाँवों में आम तोड़ने गए थे। आमों से लदा ट्रक रेलवे कोडुरु बाज़ार जा रहा था और ये बदकिस्मत मज़दूर आमों के ऊपर बैठकर यात्रा कर रहे थे।
परिवहन मंत्री मंडीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार प्रदान करने और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: पायलटों की ‘आत्महत्या’ वाली थ्योरी, एयर इंडिया क्रैश पर कौन रच रहा साजिश?
ज़िले के प्रभारी मंत्री बी.सी. जनार्दन रेड्डी और पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने भी दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सरकार से घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार प्रदान करने और शोक संतप्त परिवारों की मदद करने का आग्रह किया है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जेसीबी की मदद से बचाव अभियान शुरू किया।