राज्यसभा के नारा बैन पर ममता बनर्जी का पलटवार (फोटो- सोशल मीडिया)
Mamata Banerjee Remark on Jai Hind and Vande Mataram Controversy: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यसभा के उस हालिया बुलेटिन पर तीखा हमला बोला है जिसमें सदन के भीतर नारे लगाने पर रोक की बात कही गई है। ममता बनर्जी ने गुस्से में सवाल किया कि हम सदन में जय हिंद और वंदे मातरम क्यों नहीं बोल सकते। उन्होंने साफ शब्दों में याद दिलाया कि यह हमारी आजादी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नारा है। केंद्र के इस फैसले पर पलटवार करते हुए उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो भी इस भावना से टकराएगा, वह चूर-चूर हो जाएगा।
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि संसद में धन्यवाद या थैंक यू जैसे शब्दों के साथ राष्ट्रीय गीत और नारों पर पाबंदी लगाना समझ से परे है। राज्यसभा सचिवालय ने हाल ही में एक बुलेटिन जारी कर सदन में नारेबाजी पर रोक लगाने का निर्देश दिया था। इस पर ममता ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि यह देश की स्वतंत्रता के प्रतीकों पर हमला है। उन्होंने पूछा कि आखिर इन नारों को बोलने में क्या बुराई है। उनका कहना है कि यह केवल नारे नहीं बल्कि देश की अस्मिता से जुड़े हुए शब्द हैं और इस पर रोक लगाना स्वतंत्रता संग्राम की धरोहर का अपमान है।
#WATCH | Kolkata: “… Kyun nahi bolenge? Jai Hind aur Vande Mataram hamara national song hai. Yeh hamara azaadi ka slogan hai. Jai Hind hamara Netaji ka naara hai… Isse jo takraega choor choor ho jaega…” says West Bengal CM Mamata Banerjee on the Rajya Sabha bulletin,… pic.twitter.com/P7SW2hMKIg — ANI (@ANI) November 26, 2025
नारे बैन के मुद्दे के अलावा ममता बनर्जी ने बीएलओ और एसआईआर से जुड़े मामलों पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने दावा किया कि उनके पास पूरा रिकॉर्ड मौजूद है कि किन लोगों ने दबाव में आकर आत्महत्या की और किनकी मौत सदमे की वजह से हुई। उन्होंने सीधा सवाल उठाया कि गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हुई बीएलओ की मौतों का जिम्मेदार आखिर कौन है। ममता ने गंभीर आरोप लगाया कि अधिकारियों को डराया जा रहा है। उन्हें जेल भेजने और नौकरी खाने की धमकियां दी जा रही हैं। इस पर उन्होंने तंज कसते हुए अधिकारियों से कहा कि लोकतंत्र तो रहेगा, लेकिन धमकी देने वालों की नौकरी नहीं बचेगी।
यह भी पढ़ें: MP में 4000 हजार छात्रों का उग्र विद्रोह, गुस्से में यूनिवर्सिटी फूंकी; शिक्षा का मंदिर धुआं-धुआं
ममता बनर्जी ने केंद्र को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी की भी सरकार हमेशा के लिए नहीं रहती। उन्होंने भविष्यवाणी की कि 2029 में बहुत भयंकर लड़ाई होगी और मौजूदा सरकार नहीं बचेगी। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर बंगाल पर आघात किया गया तो वह इसे अपने ऊपर हमला मानेंगी और पूरे भारत को हिला देंगी। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आप हमारा खेल जानते हैं लेकिन बंगाल को कभी जीत नहीं पाएंगे। उन्होंने शकुनी मामा जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए विरोधियों को अभी से छिपने की जगह खोजने की सलाह दे दी है। उनका कहना है कि उन्हें जानबूझकर एसआईआर के नाम पर निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन वह डरने वाली नहीं हैं।