मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उनके करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी। खरगे और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को राष्ट्रपति भवन में रविवार शाम आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है।
शाम को है समारोह
बता दें कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार आज शाम को 7: 15 बजे प्रधानमंत्री पद का शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए लगभग सभी पार्टियों को आमंत्रण भेजा गया है, जिसमें कुछ पार्टियों के नेताओं के शामिल होने की खबर सामने आ रही है पर कुछ की ओर से समारोह में नहीं शामिल होने से इनकार कर दिया गया।
ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल
तृणमूल सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तो सीधे तौर पर ऐलान किया था कि उनकी पार्टी नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं शामिल होगी। उन्होंने कहा था कि न तो हमें आमंत्रित किया गया और न ही हम समारोह में शामिल होंगे।
टीएमसी के नवनिर्वाचित सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने रविवार को यह जानकारी दी। बंदोपाध्याय ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रह्लाद जोशी ने हमें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि हम समारोह में शामिल नहीं होंगे।
TMC का दावा नहीं टिक पाएगी NDA सरकार
सांसदों के साथ हुई बैठक में ममता ने यह दावा किया कि एनडीए यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। बैठक में मौजूद तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ममता दीदी ने उन्हें बताया कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भाजपा को बहुमत नहीं मिलने के कारण राजग सरकार लंबे समय तक नहीं टिक पाएगी।