मणिपुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, फोटो- सोशल मीडिया
Manipur Search Operation: मणिपुर में चलाए गए इन अभियानों में खुफिया सूचनाओं के आधार पर की गई कार्रवाई के तहत तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए।
सुरक्षाबलों ने जिन सामग्रियों को बरामद किया है, उनमें 53 हथियार, सात आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस), 10 लाख रुपये की कीमत की ड्रग्स और अन्य युद्ध संबंधी उपकरण शामिल हैं। 25 अगस्त को चुराचांदपुर जिले के एस. मुननुआम गांव में असम राइफल्स ने 1200 डब्ल्यूवाई टैबलेट्स जब्त कर नशे की तस्करी में लगे एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया।
25 अगस्त को ही सुगनू के सिंगटॉम गांव से एक संयुक्त अभियान में इंसास राइफल, मोर्टार, कार्बाइन, पिस्टल, आईईडी, आंसू गैस ग्रेनेड और बुलेटप्रूफ जैकेट बरामद किए गए। तामेंगलांग जिले के पंगमोल गांव से सेना ने 110 एके-47 राउंड, 16 एलएमजी राउंड और सैन्य वर्दी बरामद की। इंफाल ईस्ट के तक्खेल इलाके से केसीपी (एमएफएल) संगठन का एक सक्रिय सदस्य भी पकड़ा गया।
26 अगस्त को जिरीबाम जिले के रशीदपुर इलाके में हथियारों के साथ छह रेडियो सेट जब्त किए गए। 27 अगस्त को कांगपोकपी जिले के कोतजिम और माओहिंग कूकी से एम16 राइफल, कार्बाइन, मोर्टार और बुलेटप्रूफ जैकेट जब्त हुए। इसी दिन तेंगनौपाल जिले के हाओलेंफाई (मोरेह) से एक संदिग्ध को पकड़ा गया, जो प्रतिबंधित संगठन वीवीईजेड से जुड़ा हुआ बताया गया।
28 अगस्त को काकचिंग में डीएसए रोड से केसीपी (टी) गुट का एक सदस्य गिरफ्तार हुआ, वहीं इंफाल वेस्ट के लमसांग इलाके से केसीपी (पीपुल्स वॉर ग्रुप) का एक कैडर पकड़ा गया। जिरीबाम जिले के जैरोलपोकपी और मोंगबुंग गांवों से पांच एकनाली बंदूकें और बारूद जब्त किए गए।
इंफाल ईस्ट के बामोन लेईकाई से 28 अगस्त को केवाइकेएल (ओकेन) का एक सदस्य पकड़ा गया। अगले दिन यानी 29 अगस्त को मोइरांग से प्रीपाक (प्रो) संगठन का एक उग्रवादी हिरासत में लिया गया। इसी दिन भारत-म्यांमार सीमा क्षेत्र में तेंगनौपाल से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें: कराची एयरस्पेस के सामने… भारतीय वायुसेना का NOTAM जारी, पाकिस्तान में मची खलबली
इन सफल अभियानों के बाद मणिपुर पुलिस ने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी या पुष्टि के लिए 9233522822 नंबर पर संपर्क करने को कहा है। सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई राज्य में शांति बहाली और उग्रवाद पर नियंत्रण की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
आईएएनएस इनपुट के साथ