मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर
मुंबई. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की आर्थिक अपराध शाखा ने मुंबई की पूर्व महापौर और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की नेता किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) तथा दो निकाय अधिकारियों के खिलाफ कोविड-19 के मृतकों के शव रखने के लिए बैग की खरीद में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामला शुक्रवार को आग्रीपाडा थाने में दर्ज किया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में जुलाई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया ने शिकायत दर्ज कराई थी। पेडनेकर नवंबर 2019 से मार्च 2022 तक महापौर के पद पर रहीं। उन्होंने कहा कि पेडनेकर और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ 420 (धोखाधड़ी) और 120 (बी) (आपराधिक साजिश) सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधिकारी ने मामले के संबंध में कोई और जानकारी साझा नहीं की।
संपर्क करने पर भाजपा नेता सोमैया ने कहा, “हमने इस साल जुलाई में शव बैग घोटाले के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। शव रखने के लिए 1,500 रुपये के प्रत्येक बैग को 6,700 रुपये में खरीदा गया था और करोड़ों रुपये के कोष की हेराफेरी की गई थी।”
पूर्व सांसद ने कहा, “शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने अब किशोरी पेडनेकर और सहायक निगम आयुक्त के खिलाफ पहली प्राथमिकी दर्ज की गई है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी इस संबंध में छापेमारी की थी।” (एजेंसी)