नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) साल 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर जोर-शोर से तैयारी में लगी हुई है। पार्टी ने आगामी आम चुनाव को लेकर नारा भी तय कर लिया है। खबरों की मानें तो, बीजेपी का नया नारा है ‘अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार’।
बता दें कि नई दिल्ली में मंगलवार (2 जनवरी) को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में बीजेपी ने नया नारा गढ़ा है। इस बैठक में बीजेपी ने लोकसभा और विधानसभा स्तर पर संयोजक और सह-संयोजक भी तय किए हैं। सूत्रों की मानें तो, जल्द ही पूरे देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा होगा। पीएम मोदी का दौरा 22 जनवरी के बाद से शुरू होगा।
2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुई इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी महासचिव सुनील बंसल, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव और मनसुख मंडाविया सहित कई नेता शामिल रहे।
ज्ञात हो कि इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी ने ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ का नारा दिया था। वहीं, साल 2019 का आम चुनाव में ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ के नारा दिया था। दोनों ही लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी केंद्र में सरकार बनाने में कामयाब हो पाई थी।