फुटबॉल के सुपस्टार लियोनल मेसी (फोटो- सोशल मीडिया)
Lionel Messi India Tour Fee: फुटबॉल की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले लियोनल मेसी हाल ही में पिछले दिनों भारत दौरे पर थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की जमीन पर कदम रखने के लिए उन्होंने कितनी भारी-भरकम रकम ली? कोलकाता और हैदराबाद में अपने जादू से फैंस को दीवाना बनाने वाले मेसी के इस दौरे के पीछे करोड़ों की रकम ली। अब इस इवेंट के आयोजक और पुलिस की गिरफ्त में आए सताद्रू दत्ता ने खुद उस ‘मोटी रकम’ का खुलासा किया है, जो मेसी को दी गई थी।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एसआईटी की पूछताछ में दत्ता ने बताया कि लियोनल मेसी को भारत लाने का कुल खर्च 100 करोड़ रुपये बैठा। इसमें से 89 करोड़ रुपये सीधे मेसी को फीस के तौर पर दिए गए, जबकि 11 करोड़ रुपये भारत सरकार को टैक्स के रूप में चुकाए गए। जांच में यह भी सामने आया है कि इस भारी रकम का 30 प्रतिशत हिस्सा स्पॉन्सरशिप से आया और बाकी पैसा टिकटों की बिक्री से जुटाया गया था। एसआईटी को दत्ता के फ्रीज किए गए बैंक खातों में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम भी मिली है।
कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी की एक झलक पाने के लिए फैंस ने हजारों रुपये खर्च कर महंगी टिकटें खरीदी थीं। लेकिन वहां बदइंतजामी का आलम यह था कि भीड़ मैदान में मेसी के चारों ओर जमा हो गई, जिससे गैलरी में बैठे लोगों को वे दिखाई ही नहीं दिए। इससे गुस्साए फैंस ने स्टेडियम में तोड़फोड़ कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने पीयूष पांडे और जावेद शमीम जैसे सीनियर आईपीएस अधिकारियों की एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की, जो अब सुरक्षा में हुई चूक, एक्सेस नियमों के उल्लंघन और आयोजकों की भूमिका की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: ‘वो 22 साल के लड़के नहीं, 74 के बुजुर्ग हैं’, हिजाब विवाद पर नीतीश के बचाव में मांझी की दलील
पूछताछ में सताद्रू दत्ता ने एक और बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मेसी को भीड़ द्वारा छुआ जाना या गले लगाना बिल्कुल पसंद नहीं आया। विदेशी सुरक्षा अधिकारियों ने पहले ही चेतावनी दी थी, लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई। आयोजक ने कहा कि बार-बार अनाउंसमेंट के बावजूद लोग नहीं माने। वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी को जिस तरह घेरा गया और गले लगाया गया, उससे वे नाराज हो गए और तय समय से पहले ही कार्यक्रम छोड़कर चले गए। एसआईटी अब इन दावों और दत्ता के घर से जब्त किए गए दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है।