File Photo
श्रीनगर. सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट उमर फैयाज के 2017 में अपहरण और हत्या के मामले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक आतंकवादी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ (Encounter) में मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के छोटीगाम में आतंकवादी की मौजूदगी के बारे में मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने तड़के इलाके घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया।
प्रवक्ता ने कहा कि जब सुरक्षा कर्मी संदिग्ध स्थान पर पहुंचे, तो छिपे हुए आतंकवादी ने उनपर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसका उचित जवाब दिया गया और मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी की मौत हो गई और मुठभेड़ स्थल से उसका शव बरामद हुआ।
#WATCH | On Shopian encounter, IGP Kashmir VK Birdi says, “In this encounter, security forces neutralised LeT terrorist Bilal Bhatt. He was earlier an Over Ground Worker (OGW) who later joined LeT. He was involved in the killing of an Army officer and some minority killings. This… pic.twitter.com/GW4aUcEkQy
— ANI (@ANI) January 5, 2024
प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी की पहचान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन एलईटी से जुड़े चेक चोलन के निवासी बिलाल अहमद भट के रूप में हुई है। भट कई आतंकी मामलों में शामिल था, जिसमें सुदसन कुलगाम के निवासी सेना के अधिकारी उमर फैयाज की हत्या का मामला भी शामिल है। मई 2017 में 2 राजपूताना राइफल्स के 22 वर्षीय सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट फैयाज छुट्टियों के दौरान शोपियां में अपने चचेरे भाई के विवाह समारोह में शामिल हुए थे तब आतंकवादियों ने उनका अपहरण कर लिया था और बाद में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी।
शोपियां की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) तनुश्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लेफ्टिनेंट फैयाज की हत्या के संबंध में दर्ज प्राथमिकी में भट का नाम शामिल था। तनुश्री ने कहा, ”वह (भट) उस समय एक ओजीडब्ल्यू (आतंकियों का सक्रिय सहयोगी) था और उसका नाम प्राथमिकी में दर्ज किया गया था।” उन्होंने कहा, ”भट बाद में आतंकवादी बन गया।” पुलिस ने कहा कि भट ने हरमैन में गैर-स्थानीय मजदूरों पर भी ग्रेनेड फेंका था, जिसके परिणामस्वरूप दो मजदूरों की मौत हो गई थी। प्रवक्ता ने कहा कि भट कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट की हत्या और एक अन्य कश्मीरी पंडित प्रीतिंबर नाथ को घायल करने में भी शामिल था, जो छोटीगाम शोपियां के निवासी थे। वह छोटीगाम निवासी स्थानीय बाल कृष्ण उर्फ सोनू पर हमले में भी शामिल था। भट स्थानीय युवाओं को आतंकवादी बनने के लिए उकसाता था और उसने 12 स्थानीय युवाओं को आतंकवादी बनाया था।
प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवाद से जुड़े अन्य अपराधों के अलावा, वह एक गिरफ्तार आतंकवादी की हत्या में भी शामिल था, जो 2022 में नौगाम में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान खोज दल का नेतृत्व कर रहा था। मुठभेड़ स्थल से एक एके सीरीज की राइफल और तीन मैगजीन, अपराध में इस्तेमाल सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। (एजेंसी)