वाले लालू मना रहे हैलोवीन (Image- Social Media)
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह अपने नाती-पोतों के साथ हैलोवीन मनाते दिख रहे हैं। इस पर बीजेपी ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए महाकुंभ 2025 का जिक्र किया है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि एक समय में लालू यादव ने महाकुंभ को “फालतू” बताया था, और अब वही नेता विदेशी त्योहार हैलोवीन मना रहे हैं।
दरअसल, बीजेपी नेताओं ने लालू यादव के हैलोवीन मनाने पर तंज कसते हुए महाकुंभ 2025 की घटना की याद दिलाई। उस वक्त लालू ने महाकुंभ को ‘फालतू’ बताया था, जबकि अब वे खुशी-खुशी एक विदेशी त्योहार मना रहे हैं। बीजेपी ने इस पर जोर देते हुए कहा कि लालू का यह दोगला रवैया बिहारवासियों के सामने आ चुका है।
बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “भूलना मत बिहारवासियों, यही वही लालू यादव हैं, जिन्होंने आस्था और आध्यात्म की महाकुंभ को फालतू बताया था और अब अंग्रेजों का त्योहार हैलोवीन मना रहे हैं। जो आस्था पर चोट करेगा, बिहारवासी उसे वोट नहीं देंगे।”
भूलना मत बिहार वासियों, यही लालू यादव है, जिसने आस्था और आध्यात्म के महाकुंभ को फालतू बताया था और अंग्रेजों का त्योहार Halloween मना रहा है। जो आस्था पर करेगा चोट, बिहार वासी नहीं करेंगे उसको वोट।#ShameOnLaluYadav#BiharElection2025 pic.twitter.com/u1kquCg1gg — BJP Kisan Morcha (@bjpkm4kisan) November 1, 2025
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर हैलोवीन की पोशाक में अपने बच्चों की तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में लालू यादव अपने पोते-पोतियों के साथ पोज देते हुए नजर आए, जो डरावने किरदारों, जैसे ग्रिम रीपर, की वेशभूषा में थे। रोहिणी आचार्य ने इन तस्वीरों के साथ शुभकामनाएं भी दीं, जिससे यह मामला और बढ़ गया।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के रोड शो से नीतीश कुमार गायब, सामने आया ये अहम कारण, बिहार में मचा सियासी हड़कंप!
बीजेपी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू यादव के इस कदम से उनकी धार्मिक और सांस्कृतिक प्रतिबद्धताओं के बारे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बीजेपी का कहना है कि यह एक अवसर है, जिससे चुनावी प्रचार के दौरान बिहारवासियों को यह याद दिलाया जा सके कि लालू ने धार्मिक आस्थाओं को कैसे नजरअंदाज किया है।