अमेरिका में हैलोवीन पार्टी के दौरान गोलीबारी में तीन लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
डेनवर: अमेरिका के कोलोराडो प्रांत के डेनवर के उत्तर में स्थित नॉर्थग्लेन शहर में हैलोवीन के अवसर पर एक घर में पार्टी चल रही थी। इस दौरानी अचानक गोलीबारी हुई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए।
नॉर्थग्लेन पुलिस विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अधिकारी आधी रात के बाद एक घर में आयोजित पार्टी में पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति मृत मिला जबकि पांच अन्य गोली लगने से घायल थे। उसने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां
दो और लोगों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:-सर्बिया में रेलवे स्टेशन पर भीषण हादसा, छत गिरने की वजह से हुई 11 लोगों की मौत
पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है लेकिन इस घटना से जनता के लिए कोई ज्ञात खतरा नहीं है। बता दें कि अमेरिका में ऐसी घटनाएं आम बात हो चली हैं। कहीं भी किसी को भी निशाना बना लिया जाता है और उनपर फायरिंग कर दी जाती है।
4 सितंबर को स्कूल में फायरिंग
कभी पार्क में फायरिंग कर दी जाती है तो कभी स्कूल में। तकरीबन दो महीने पहले 4 सितंबर की बात करें तो अमेरिका के जॉर्जिया के विंडर शहर में मौजुद अपालाची हाई स्कूल में गोलीबारी की घटना सामने आई थी। इस हमले में 4 लोगों की मौत हो हो गई थी। वहीं 30 से अधीक लोग घायल हुए थे। मृतकों में अपालाची हाई स्कूल के दो छात्र और दो शिक्षक शामिल थे।
ये भी पढ़ें:-ट्रंप के वादे पर हिंदू अमेरिकी हुए गदगद, जमकर की पूर्व राष्ट्रपति की तारीफ
इस भयंकर गोलीकांड की घटना के कारण छात्रों को अपनी कक्षा में शरण लेनी पड़ी थी। जिसके बाद उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें फुटबॉल स्टेडियम में भेजा गया। घटना के बाद अपने बच्चों की सलामती जानने के लिए अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए और अपने बच्चों को सुरक्षित घर लेकर जा पाए थे।