(डिज़ाइन फोटो)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के दुष्कर्म-मर्डर मामले में हड़ताली जूनियर डॉक्टरों की 5 में से 3 मांगें मान ली है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बीते सोमवार 16 सितंबर को बैठक हुई।इस बाबत ममता ने रात करीब 11:50 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वे कोलकाता पुलिस कमिश्नर, हेल्थ सर्विस के डायरेक्टर, मेडिकल एजुकेशन के डायरेक्टर और उत्तरी कोलकाता के डिप्टी कमिश्नर को हटाने के लिए अब तैयार हैं।
वहीं मुख्यमंत्री ममता ने कहा था कि आज यानी 17 सितंबर मंगलवार शाम 4 बजे विनीत गोयल की जगह नए पुलिस कमिश्नर पद संभालेंगे। उन्होने डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की और कहा कि प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लिया जाएगा। बता दें कि यह बैठक पहले शाम 5 बजे होनी थी, लेकिन शाम 6.50 बजे शुरू हुई और रात करीब 9 बजे तक चली। इसके बाद करीब 11:30 बजे तक बैठक पर चर्चा भी हुई। बैठक में बातचीत रिकॉर्ड करने के लिए डॉक्टर अपने साथ दो स्टेनोग्राफर्स भी लेकर गए थे।
हालांकि, डॉक्टरों का प्रदर्शन आज मंगलवार को भी जारी है। वे सरकार की तरफ से अधिकारियों को हटाने के औपचारिक आदेश और सुप्रीम कोर्ट में आज मामले की सुनवाई का इंतजार कर रहे हैं।डॉक्टर्स स्वास्थ्य सचिव को हटाने की भी मांग कर रहे हैं।आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने बीते सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद ही कहा कि मांगे पूरी होने तक काम बंद और प्रदर्शन जारी रहेगा।
यहां पढ़ें – आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे अरविंद केजरीवाल, 11 बजे विधायक दल की बैठक, कौन होगा अगला CM
इस बाबत आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि ‘‘कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को हटाया जाना हमारी नैतिक जीत है।” आंदोलनकारी चिकित्सकों ने कहा, “जब तक मुख्यमंत्री द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं हो जाते, हम अपना काम बंद करके स्वास्थ्य भवन (स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय) पर प्रदर्शन जारी रखेंगे। हम आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले के संबंध में मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में होने वाली सुनवाई का भी इंतजार कर रहे हैं।”
यहां पढ़ें – जन्मदिन पर भी PM मोदी नहीं करेंगे आराम, काशी-भुवनेश्वर और नागपुर का करेंगे दौरा
जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि वे आज मंगलवार को सुनवाई के बाद एक बैठक करेंगे और अपना ‘काम बंद करने’ और प्रदर्शन पर फैसला करेंगे। इससे पहले, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते सोमवार रात आंदोलनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों की मांगों को मानते हुए घोषणा की थी कि कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक और चिकित्सा शिक्षा के निदेशक को पद से हटा दिया जाएगा चिकित्सकों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा था कि बातचीत ‘सफल’ रही और उनकी (चिकित्सकों) करीब ‘‘99% मांगें मान ली गई हैं।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)